Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


बिहार, यूपी एवं हिमाचल में अप्रैल में लांच होगी पीसीवी वैक्सीन

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,01 Apr 2017 05:04:10 pm |


बिहार में प्रति वर्ष प्रति हजार 42 बच्चों की होती है मौतः डा. जायसवाल


समाचार नाऊ ब्यूरो -  विश्व में लगभग 12 लाख बच्चों की मौत होती अपने पांचवें जन्म दिन से पहले हो जाती है, जिसमें 1.75 लाख बच्चों की मौत निमोनिया के कारण होती है। इसकी रोक-थाम के लिए अगले माह यानी अप्रैल में पीसीवी (नीमोकोकल काॅनजुगेट वैक्सीन) वैक्सीन की बिहार, उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश में शुरूआत होगी। पहले चरण में इन तीन राज्यों को को चुना गया है क्योंकि बिहार एवं उत्तर प्रदेश में इस रोग से मरने वाले बच्चों की संख्या अधिक है। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को भी विशेष रूप इसमें शामिल किया गया है ताकि पहाड़ी क्षेत्र में भी इसके परिणाम को देखा जा सके।
नयी दिल्ली से पटना पहुंचे लोकसभा सदस्य डा. संजय जायसवाल ने यह जानकारी आज पटना एयरपोर्ट रेस्टोरेंट में संवाद्दाताओं के साथ विशेष बातचीत में दी। 
उन्होंने कहा कि बिहार में प्रति वर्ष हर 1000 जन्म पर लगभग 42 बच्चों की मौत हो जाती है जोकि देश का औसत 37 है। बिहार में जन्म से 5 वर्ष की भीतर 48 बच्चों की प्रति वर्ष मृत्यु हो जाती हैं, यह राष्ट्रीय औसत से अधिक है। इस राज्य में फुल इम्युनाइजेशन 61.7 प्रतिशत है। 
उन्होंने कहा कि 2002 के बाद इस वर्ष यानी 15 वर्षों बाद भारत सरकार ने हेल्थ पालीसी लाया है। उन्होंने कहा कि पीसीवी वैक्सीन की सरकारी अस्पतालों में शुरूआत का केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा का एक साहसिक निर्णय है और यह सबसे बड़ी उपलब्धी है। यह वैक्सीन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध होगा। और यह यूनीवर्सल इम्युनाइजेशन प्रोग्राम के अंतर्गत काम करेगा।
उन्होंने कहा कि विश्व में 9.2 लाख बच्चों की मौत निमोनिया से होती है। जोकि हर छः में से एक बच्चे की मौत होती है। जबकि 1.75 लाख बच्चों की मृत्यु निमोनिया के कारण होती है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित है एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए प्रयासरत है



Related News


आयुष को अंग्रेजी भाषा में स्‍थान मिला

दुबलापन है तो अपनाएं ये ट्रिक्स

लखनउ- होमियोपैथ की दवा पर 10 प्रतिशत की छूट

खान-पान की आदतों के कारण दांत जल्दी पीले पड़ने लग

घरेलु नुक्से से करे बाबासीर का इलाज

कैसे कम करे अपने वजन को - डॉक्टर सरिता

बीमारियों की जड़ है कब्ज - दूर करने के सामान्य

अनिद्रा को ख़त्म करता है प्याज का सेवन

मसाज से घाट जायेगी पेट की चर्बी

डायबिटीज को कम करने में मददगार है योगासन

एसिडिटी होने पे घरेलु नुक्से से करे इलाज

स्वस्थ मंत्र सूक्ति

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com