Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,10 Apr 2017 06:04:02 pm |
लखनऊ। होम्योपैथी दिवस के अवसर पर नगर के होम्योपैथिक स्टोर्स ने भी रोगियों को दवाई पर 10 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त अन्य संस्थाओं द्वारा भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर केंद्रीय होम्योपैथी परिषद् के सदस्य डॉ. अनुरुद्ध वर्मा ने कहा कि होम्योपैथी दवाएं स्वास्थ्य की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरी उतरती है। क्योंकि यह सरल, सुलभ और दुष्परिणाम रहित एवं कम खर्चीली होने के कारण आम लोंगों की पहुँच में है।
उन्होंनें बताया कि होम्योपैथी केवल रोंगों का उपचार ही नहीं करती बल्कि चिकन पाॅक्स,जापानी इंसेफलाइटिस, मम्स एखसरा, स्वाइन फ्लू, चिकुनगुनिया आदि से बचाव भी करती है।
जिससे अनेकों ऑपरेशन योग्य रोगों जैसे साइनस,ट्यूमर, टाॅन्सिलाइटिस, मस्से, बवासीर, गुर्दे की पथरी आदि का उपचार दवाइयों के द्वारा सफलता पूर्वक करती है। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक दवाइयाँ नशे की लत छुड़ाने में कारगर हैं।
चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन
रिसर्च सोसाइटी आॅफ होम्योपैथी के आवाहन पर राजधानी में अनेक होम्योपैथिक चिकित्सा शिविरोें का आयोजन किया गया है। जिसमें वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा रोगियों का परीक्षण कर परामर्श एवं औषधियाँ प्रदान की जायेगी।
यह शिविर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक अरूण होम्यो क्लीनिक शिवाजी मार्केट, इन्दिरा नगर, स्पर्श होम्यो क्लीनिक, खुर्रमनगर नगर चैराहा, सतीश होम्यो आर्थो हीलिंग, हसनगंज चरही डालीगंज, डॉ. रेनू महेन्द्रा, डॉ. एसडी सिंह, विनीत खंड गोमती नगर पर लगाये जायेंगें।
विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर नगर के कई होम्योपैथिक स्टोर्स ने भी रोगियों को दवाई पर 10 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त अन्य संस्थाओं द्वारा भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.