Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


डायबिटीज को कम करने में मददगार है योगासन

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,03 Feb 2017 01:02:03 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो - डायबिटीज यानि शुगर, यह एक खतरनाक बीमारी है। अगर यह एक बार किसी को हो गई तो यह जिंदगी भर उस शख्स को घेरे रखती है। अगर आपको भी डायबिटीज है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप अपनी डायबिटीज को कम कर सकते हैं। जी हां, बिल्लुक आज हम बात कर रहे हैं योगासन की। कुछ योगासन ऐसे भी है जो जो डायबिटीज को कम करने में काफी मदद करते हैं।

 

1. प्राणायाम

सबसे पहले पद्मासन की मुद्रा में बैठ जाएं। अब अपनी पीठ को सीधा करें। इसके बाद दोनों हाथों को घूटने की तरफ रखें। पहली उंगली को अगूंठे के साथ जोड़े और बाकी की तीन उंगलियों को नीचे की ओर खीचें। अब गहरी सांस ले और धीरे-धीरे सांस छोड़े। इस पूरी प्रक्रिया को कम से कम दस बार दोहराएं।ये सब कर लेने के बाद अपनी हथेलियों को एक-दुसरे से तब तक रगड़ें जब तक वो गर्म न हो जाएं।  अबी उन हथेलियों को अपनी आँखों पर रखें और धीरे-धीरे उसे हटाकर मुस्कुराएं।

2. बलासन

फर्श पर घुटनों के बल बैठ जाएं। अब अपने पैर को फ़्लैट करते हुए अपनी एड़ियों पर बैठे।  दोनों जांघों के बीच थोड़ी दूरी बनाएं।  सांस छोड़ें और कमर से नीचे की और झुकें।  अपने पेट को जाँघों पर टिके रहने दें और पीठ को आगे की और स्ट्रेच करें। 

3. वज्रासन

सबसे पहले घुटने टेक कर बैठ जाएं। अब अपनी पीठ एकदम सीधी रखें। अपने दोनों हाथों को घूटने के ऊपर रखें। ध्यान रहे कि पीठ और हाथ दोनों एक दम सीधे हो। अब गहरी सांस ले और धीरे-धीरे सांस छोड़े। इस पूरी प्रक्रिया को कम से कम पांच बार दोहराएं।

4. सर्वांगासन

इस आसन को करने के लिए सबसे पहले चटाई पर सीधे लेट जाएं। उसके बाद अपने दोनों पैरों को ऊपर की तरफ उठाएं। पैर एक दम सीधे हो। अब अपने दोनों हाथों को पीठ की तरफ रखें। ऐसा करने से आपकी पीठ स्पोट मिल जाएगा। इसके बाद लेटने वाली मुद्रा में वापस आने के लिए धीरे-धीरे पैरों को नीचे लाएं, सीधा तेज़ी से नीचे न आएं। 



Related News


आयुष को अंग्रेजी भाषा में स्‍थान मिला

दुबलापन है तो अपनाएं ये ट्रिक्स

लखनउ- होमियोपैथ की दवा पर 10 प्रतिशत की छूट

बिहार, यूपी एवं हिमाचल में अप्रैल में लांच होगी पीसीवी

खान-पान की आदतों के कारण दांत जल्दी पीले पड़ने लग

घरेलु नुक्से से करे बाबासीर का इलाज

कैसे कम करे अपने वजन को - डॉक्टर सरिता

बीमारियों की जड़ है कब्ज - दूर करने के सामान्य

अनिद्रा को ख़त्म करता है प्याज का सेवन

मसाज से घाट जायेगी पेट की चर्बी

एसिडिटी होने पे घरेलु नुक्से से करे इलाज

स्वस्थ मंत्र सूक्ति

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com