Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:14:58:05 PM / Sat, Oct 1st, 2016 | Updated Date: Sat ,05 Nov 2016 09:11:51 am
पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छता अभियान के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कहा कि लोग तय करे कि हम हम गंदगी नहीं करेंगें . मोदी ने कहा कि हमारा मकसद होना चाहिए की वेस्ट से वेल्थ कैसे बनाए. हमें हमारे प्राकृतिक संसाधनों का संतुलित उपयोग करने की दिशा में बल देना होगा. उज्ज्वला योजना भी स्वच्छा का ही एक अभियान है.शौचालय बनाने के काम में तेजी आई है. हम लोगों को तैयार करें और सारे लोग साथ -साथ सफाई योजना को आगे बढ़ाये.इस मौके पर प्रधानमंत्री ने स्वच्छता शपथ पर भी हस्ताक्षर किया .कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकैया नायडू भी मौजूद थे.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.