- Home
- rajniti
- News in detail
मैं शिलान्यास नहीं, उद्घाटन में भरोसा करता हूं: मांझी
By
aaj tak | Publish Date: |
पटना. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि वह शिलान्यास में नहीं, उद्घाटन में भरोसा करते हैं। जुलाई से पहले सभी लंबित योजनाओं को पूरा कराकर इसका उद्घाटन कराने का लक्ष्य रखा गया है। संबंधित विभागों के अधिकारी इसकी तिथि तय कर लें।
मांझी सोमवार को दरभंगा प्रमंडल के जदयू और राजद विधायकों और विधान पार्षदों के साथ बैठक कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने विधानसभावार स्कूल, कॉलेज, सामुदायिक भवन, सड़क, नाला, नाली, पुल-पुलिया के निर्माण और मरम्मत की स्थिति की विस्तृत रूप से जानकारी ली।
मुख्य सचिव को दिया टास्क
विधायकों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी
सौंपी गई है। बैठक में मुख्य सचिव से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम मुख्यमंत्री बने तो जनप्रतिनिधियों को सम्मान दिलाना मैंने अपनी प्राथमिकता तय की। आज मुझे यह स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं है कि छह माह बाद भी हालात में अधिक बदलाव नहीं आया है।
आप (मुख्य सचिव) 10 दिन, 15 दिन, 20 दिन या एक माह का समय ले लीजिए लेकिन स्थिति बदल जानी चाहिए। उसके बाद मैं कार्रवाई करूंगा।
मुख्यमंत्री के निर्देश
15 दिसंबर तक राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना का काम पूरा करें
नौ हजार गांवों में बिजली पहुंचाने का काम शुरू
लकड़ी, लोहे के पुराने पुल बदलेंगे आरसीसी पुल में
स्कूल, कॉलेज में छात्रवृत्ति का नियमित भुगतान
समय पर हो मेधावृति अनुदान का भुगतान
शिक्षा योजनाओं के कार्यान्वयन में लाएं गुणवत्ता
कॉलेजों में अनुदान के वितरण का भुगतान हो यथाशीघ्र
राशन कार्ड वितरण में गड़बड़ी की शिकायतों को तेजी से निपटाएं
राशन कार्ड के वितरण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं
जन वितरण प्रणाली के दुकानों का लाइसेंस नए लोगों के दें
सरकारी भूमि भवनों के लिए भूमि के चयन की प्रक्रिया करें तेज
स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, थाना, स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों के निर्माण को प्राथमिकता
ग्रामीण पथ, पुल/पुलिया और नालों के निर्माण के लिए टेंडर निकालने में लाएं तेजी
उद्घाटन व शिलान्यास पट्ट पर विधायक और विधान पार्षदों का लिखें नाम
किसने क्या कहा
बैठक में महागठबंधन के ही विधायकों को ही बुलाया गया था। हम अपने जनप्रतिनिधियों के साथ विकास की बातें कर रहें हैं। बाद में भाजपा के सदस्यों के साथ भी बात होगी। - सम्राट चौधरी, मंत्री, नगर विकास
महागठबंधन के विधायकों की समस्याओं के समाधान के लिए बैठक हो रही है। इसमें भाजपा के साथ कोई सौतेलापन वाला व्यवहार नहीं है। -वृशिण पटेल, मंत्री, शिक्षा
मुख्यमंत्री ने महागठबंधन के विधायकों को बुलाकर बात की, लेकिन यह बैठक देर से बुलाई गई है। इसे और पहले आयोजित किया जाना चाहिए था। एनडीए के सदस्यों की बैठक एक साथ होती थी, लेकिन महागठबंधन ने विकेंद्रीकृत करके इसे प्रमंडलवार बैठक शुरू किया है।-अब्दुल बारी सिद्दिकी, नेता, विधायक दल राजद
मुख्यमंत्री ने समस्याओं को सुनने का सिलसिला शुरू किया और समाधान का भरोसा दिया। -ललित कुमार यादव, विधायक
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के