- Home
- rajniti
- News in detail
दोनों सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
By
samachar news bureau | Publish Date:16:47:14 PM / Wed, Dec 23rd, 2015 |
नयी दिल्ली : संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी. इसके साथ ही शीतकालीन सत्र का समापन हो गया. इस सत्र में लोकसभा में 11 व राज्यसभा में तीन विधेयक पारित हुए. जेवेनाइल जस्टिस जैसा अहम विधेयक पास करना संसद की एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन जीएसटी जैसे अहम संविधान संशोधन विधेयक के अटकने से उद्योग जगत व आम लोगों में भी निराशा आयी.
लगभग एक महीने लंबे इस सत्र में नेशनल हेराल्ड केस, हरियाणा व पंजाब में दलितों पर हुए अत्याचार व डीडीसीए विवाद की पूरी छाया रही. सदन का सबसे ज्यादा वक्त नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी व राहुल गांधी की अदालत में पेशी को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण बर्बाद हुआ.
26 नवंबर से शुरू हुए इस सत्र की कुल 20 बैठकें हुईं और व्यवधानों व स्थगन के कारण काम के कई घंटे बर्बाद हुए. इस सत्र में संविधान पर भी पहली बार दो दिन की विशेष बैठक हुई, जिसका अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं जवाब दिया.
इस सत्र में 2015 16 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों और 2012 13 के लिए अतिरिक्त अनुदान की मांगों को भी मंजूरी दी गयी. लोकसभा अध्यक्ष ने सत्र के समापन पर कहा कि इस सत्र में आठ घंटे 37 मिनट बर्बाद हुए. साथ ही नष्ट हुए समय की क्षतिपूर्ति के लिए 17 घंटे 10 मिनट देर तक सदन की बैठकें हुईं. समापन पर स्पीकार ने सबों को क्रिसमस व नववर्ष की शुभकामनाएं दी और सांसदों से कहा कि अगर आप किसी विषय पर विरोध दर्ज कराना चाहते हैं, तो संसदीय प्रक्रियाओं का पालन करते हुए ऐसा करें. संसद की कार्यवाही के आखिरी दिन राम मंदिर निर्माण का मुद्दा भी उठा.
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के