Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


दिल्ली-एनसीआर को \'एक्सप्रेसवे\' का तोहफा

By समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date:14:46:29 PM / Thu, Dec 31st, 2015 |


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के चौड़ीकरण का उद्घाटन करने के लिए आज नोएडा का दौरा पहुंचे। उन्होंने दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वीके सिंह और महेश शर्मा भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे। इस मौके पर मोदी ने नोएडा में जनसभा को भी संबोधित किया। मोदी ने कहा कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में मेरठ को याद किया जाता है। मेरठ ने गुलामी से मुक्ति का मार्ग दिखाया था। आज दिल्ली से मेरठ का ये हाईवे प्रदूषण से मुक्ति का मार्ग दिखा रहा है। बदलते वक्त में रफ्तार रूकने वाली नही है। रप्तार की गति भी रूकने वाली नही है, रफ्तार तेज होने वाली है तो इन्फ्रास्टक्चर उसी रफ्तार के अनुकूल बनाना भी आवश्यक हो जाता है। 20-30 साल पहले आज से गांव में किसी किसान से बात होती थी। वो कहते थे साहब, इस बार अगर सूखे का कोई काम निकलता है तो हमारी तरफ कोई काम करवाइये। 20-30 साल पहले हमारे देश के गांव का व्यक्ति सिर्फ 2 गांव के बीच मिट्टी का काम करवाने की अपील करता था। आज गांव का व्यक्ति भी आता है तो कहता है पक्की सड़क नही पैबर रोड लगाइये। सिंगल लाइन से भी संतोष नहीं, डबल-फोर लेन चाहिए। गांव का किसान भी इस बात को भली भांति समझता है विकास की यात्रा से जुड़ना है तो सबसे पहले गांव को अच्छी सड़क से जोड़ना है। अटली जी ने दो बातों की शुरू आत की थी। इन्फ्रास्टकचर की दुनिया में भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए। पहला, भारत को वैश्विक स्तर पर दुनिया के मुकाबले में लाकर खड़ा करने के लिए योजना। दूसरा, हिंदुस्तान के गांव के जीवन में बदलाव लाने के लिए कनेक्टिविटी देने के लिए योजना का आरंभ। दोनों योजनाएं स्वर्णिम चतुर्भुज एक्सप्रेस हाईवे पूरब से पश्चिम उत्तर से दक्षिण, हिंदुस्तान को एक ताकत वाला देश बनाने वाला अभियान चलाया। आज गर्व से हिंदुस्तानी कह सकता है, वाजपेयी की योजना के कारण हिंदुस्तान की पहचान दुनिया के समृद्ध देशों की बराबरी में लाकर रख दिया। वाजपेयी जी हिंदुस्तान की गांव की भी चिंता करना चाहते थे। दूसरी बड़ी योजना पीएम ग्राम सड़क योजना। उस योजना से हिंदुस्तान के उन गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा जाए ताकि विश्व की बराबरी करने की क्षमता पाए। इन्फ्रा की दुनिया में वाजपेयी ने दो अहम बातें रखीं। बीच में 10 साल का अंतराल चला गया। क्या हुआ, क्या नही हुआ, इसकी चर्चा करने मैं नहीं आया। लेकिन जो गति अटलजी ने दी थी उसे आगे बढ़ाना है। उस दिशा में बड़ा अभियान इस सरकार ने उठाया है। जब एक शहर को 100 किमी. के रेडियस में अन्य छोटे शहरों के साथ जोड़ा जाता है तो सिर्फ रास्ता नही बनता, उस 100 किमी. के रेडियस के सभी गांव उसी रफ्तार से आगे बढ़ते हैं। ये पूरा अभियान 100 किमी. रेडियस के क्षेत्र का विकास का कारण बनने वाला है। सेटेलाइट टाउनशिप बनने वाली है, मेरठ और दिल्ली तेज गति से जुड़ जाते हैं। मेरठ दिल्ली से भी तेज गति से आगे बढ़ जाता है। इसलिए ये सिर्फ रास्ता नहीं बन रहा है ये विकास का राजमार्ग बन रहा है। इस क्षेत्र में वीकेंड टूरिज्म एक नया व्यवसाय बनेगा। आने वाले दिनो में रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ती हैं। अब करीब करीब 7500 करोड़ का प्रोजेक्ट बनेगा। कितने हजारों लोगों को काम मिलेगा। कोई चाय की दुकान तो कोई भोजन का ठेला। 7500 करोड़ में अधिकतम पैसा रोजगार में जाएगा। यूपी के लोगों को रोजगार मिलेगा। मशीन से ज्यादा पैसा मजदूरी में लगता है। रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। गांव के गरीब की खरीद शक्ति बढ़ती है तो हिंदुस्तान की अर्थव्यवसथा नई उंचाईयों को प्राप्त करती है। हमारी हर योजना आखिर में गरीब से गरीब व्यक्ति को रोजगार देती है। आज 31 दिसंबर है 2015 का अखिरी दिवस। कल 1 जनवरी का प्रारंभ है। नव वर्ष की शुभकामनाएं। अदभुत सौगात देने जा रहे हैं। सरकार ने फैसला किया है जो कल लागू होगा तीसरे और चौथी श्रेणी में सरकारी नौकरी में इंटरव्यू लिए जाते हैं। इंटरव्यू का मतलब है सिफारिश। बड़े व्यक्ति का कुर्ता पकड़कर पहुंचकर, हकदार वंचित रह जाता है। कल 1 जनवरी से 3 और 4 श्रेणी में इंटरव्यू नहीं होगा। करप्शन के खिलाफ लड़ाई का ये अहम कदम है। नौजवान को रोजगार में दिक्कतों से मुक्ति दिलाने का अभियान है। सभी राज्य सरकारों से आग्रह है कि भारत सरकार ने श्रेणी 3 और 4 के इंटरव्यू समाप्त किए हैं। आप भी ये परपंरा खत्म कीजिए। मेरिट के आधार पर नौकरी दीजिए। नोएडा वालों को याद नहीं रहता है कि वो उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं। दिल्लीवाले समझते हैं वो भूल जाते हैं। मैं नही भूलता मैं यूपी का एमपी हूं। मै भी यूपी का हूं। इस प्रदेश ने जो मुझे प्यार दिया है वो प्यार नई उर्जा देता है। मैं सीएम से विशेष आग्रह आप भी इंटरव्यू की परंपरा खत्म कर दीजिए। दिल्ली-मेरठ की दूरी 40-45 मिनट में - गडकरी वहीं इससे पहले भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी हो रही है। पहला एक्सिस कंट्रोल एक्सप्रेस हाइवे की शुरूआत कुछ दिन पूर्व पीएम ने की है। आज खुशी की बात है। पीएम इस हाइवे के निर्माण की शुरूआत कर रहे हैं। ये सबसे हैवी ट्रैफिक का रोड है। दिल्ली में काम करने वाले लोग इस सड़क से लाखों की संख्या में आते है। आने और जाने में 2-2 घंटे का समय लगता है। निर्माण कार्य पूरे होने के बाद सुबह शाम के 2-2 घंटे बचने वाले हैं। ट्रैफिक सिग्नल हटाकर, दिल्ली मेरठ की दूरी 40-45 मिनट में तय होगी। गडकरी ने कहा कि मुज्जफरनगर से देहरादून का निर्माण कार्य बंद पडा हुआ था। ये कार्य दिसंबर तक पूरा होगा। दिल्ली से देहरादून 2.5 से 3 घंटे में पूरा होगा। डासना से लखनऊ पर विचार चल रहा है। पीएम से अनुरोध किया है बंद्रीनाथ लाखों लोग जाते हैं। पीएम ने निर्देश दिया है 11 हजार करोड़ खर्च कर नए मार्ग का निर्माण कर रहे हैं। दिल्ली से आसानी से केदारनाथ बद्रीनाथ जा सकेंगे। 2037 0


Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड

गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ

युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन

कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा

प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर

आतंकवादी मसूद  अज़हर के सर कलम करने वाले को

वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com