Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


दलित मुद्दे पर 55 वर्षों में जो आप नहीं कर पाये हमने 2 सालों में किया

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:19:03:01 PM / Fri, Aug 12th, 2016 |


नयी दिल्ली : दलित मुद्दों पर आज लोकसभा में चर्चा हुई . चर्चा के अंत में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सरकार का पक्ष सामने रखा. उन्होंने कहा,   70 सालों के बाद भी दलित मुद्दों पर हो रही चर्चा से पीड़ा होती है. वैसे लोग जो समाज में पीछे रह गये, दलित पर हो रहे अत्याचार को लेकर हमें मिलकर कोशिश करनी होगी. उन लोगों को साथ लेकर चलना होगा.

गृहमंत्री ने अपने वक्तव्य में कई महापुरुषों का उल्लेख किया. स्वामी विवेकानंद ने कहा था जब तक दलितों का उत्थान नहीं होता भारत का विकास नहीं हो सकता. स्वामीविवेकानंद के अंदर भी यह पीड़ा थी. महात्मा गांधी ने अपृश्यता के बारे में कहा कि हरिजनों के साथ वैसा व्यवहार करें जैसा हम अपन भाई बहनों के साथ करते हैं, बाबा साहेब ने कहा, राष्ट्रवाद तभी औचित्य है जब जातपात और रंगभेद को दूर किया जाए. 

दलित उत्पीड़न को रोकने के लिए उनके विकास के लिए कानून बना रही है नयी योजनाएं ला रही है. सबसे पहले 1955 में एक कानून लाया गया था. इसके बाद भी पाया गया कि उनका सामाजिक विकास नहीं हो पा रहा. उनके शैक्षिक स्तर को बढ़ाने का प्रयास किया गया. इसके बावजूद भी उन पर अत्याचार जारी था. इसे दूर करने के लिए 1989 को शिड्यूल कास्ट एंड शिड्यूल ट्राइप आया इसमें हमने संशोधन करके कई चीजें जोड़ी है. 

भ्रम फैलाने की कोशिश 

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, हमारी सरकार के आने के बाद यह भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है कि दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं. अगर दिल पर हाथ रखकर जवाब देंगे तो इसका जवाब नहीं है. आपके पास प्रमाण कहा है, आकड़े कहां है. राजनाथ सिंह ने तीन सालों का डाटा पेश करके यह बताने की कोशिश की कि यह लगातार होते आये हैं. हमारी कोशिश है कि इस मानसिकता को कैसे दूर किया जाए. हमने दो साल में वो कर दिया जो आप 55 सालों में नहीं कर पाये

प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी दिया जवाब 

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, हमेशा सवाल उठते हैं कि प्रधानमंत्री क्यों नहीं बोलते आज तक का इतिहास उठा कर देख लीजिए, क्या किसी प्रधानमंत्री  ने अबतक सारे मुद्दों पर अपनी बात रखी है. प्रधानमंत्री ने कई मामलों में सीधा संदेश दिया है. लोग सवाल खड़े करते हैं कि प्रधानमंत्री वहां क्यों बोले यहां क्यों नहीं बोले. सरकार ने कई कार्यक्रम दलितों के हितों में चलाये है जिसका जिक्र पहले भी नेताओं ने किया है. अबतक किसी ने ऐसी योजनाएं नहीं चलायी.

छुआछूत पुरानी परंपरा नहीं 

रामायण और महाभारत की रचना जिसने की आज उन्हें दलित कहा जाता है. भारतीय मुल्यों मान्यता इन रचनाओं से है. मध्यकाल में भी ऐसे कई संतो के  नाम है जिन्होंने समाज का मार्गदर्शन किया. बाबा साहेब की पुस्तक का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, छुआछूत पुरानी परंपरा नहीं है. हमें उस वक्त के हालात पैदा करने की जरूरत है. राजनाथ ने दलित मुद्दों की सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट की भी जानकारी दी. राजनाथ ने दूसरे सांसदों द्वारा किये गये सवालों के जवाब दिये. राजनाथ ने कहा, हमें इस पर एक संकल्प लेने की आवश्यता है. मैं राज्य सरकार से भी उम्मीद करता हूं दलित मुद्दों पर हर सरकार गंभीर होगी. उत्पीड़न करने वालों को कठोर सजा मिलेगी. 



Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड

गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ

युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन

कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा

प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर

आतंकवादी मसूद  अज़हर के सर कलम करने वाले को

वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com