Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


2 अक्टूबर से लागू होगा शराबबंदी का नया कानून:- मुख्यमंत्री

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:18:35:42 PM / Mon, Sep 19th, 2016 |


पटना 19 सितम्बर 2016- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज गोपालगंज के अंबेडकर भवन में बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन समिति द्वारा आयोजित जीविका स्वयं सहायता समूह की दीदीयों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होते हुये कहा कि मुझे आज यहॅ आकर बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गोपालगंज में ऐसी स्थिति बन रही थी कि ऐसा लगता था कि गोपालगंज शहर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जायेगा। दो-तीन जगहों पर तटबंध की स्थिति ऐसी थी, जिस पर विशेष ध्यान दिया गया और पूरी मुस्तैदी के साथ गोपालगंज शहर में बाढ़ का पानी घुसने से रोका गया। उन्होंने कहा कि वे पिछले दिनों हवाई सर्वेक्षण के लिये गोपालगंज जा रहे थे किन्तु बीच में मौसम खराब हो जाने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अक्टूबर तक बाढ़ का खतरा बरकरार रहता है। नेपाल में वर्षा के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। अतः ऐसी स्थिति से निपटने के लिये हमेशा तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि कल शाम में उन्होंने गोपालगंज के बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की है। गोपालगंज के कुछ प्रखण्डों में कम वर्षापात है और वहाॅ सूखे की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने नहरों के माध्यम से पानी पहुॅचाने, निजी नलकूप, डीजल सबसिडी, बिजली की निर्बाध आपूर्ति के संबंध में विस्तृत दिशा -निर्देश दिया है ताकि आच्छादित फसलों को बचाया जा सके।

     मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में गोपालगंज में जहरीली शराब पीने के कारण अनेक लेागों की मृत्यु हो गयी। हमने भी जानकारी लेने का प्रयास किया। पहले ऐसी जानकारी मिली कि शराब के कारण नहीं बल्कि अन्य कारणों से लेागों की मृत्यु हुयी है किन्तु मेरे मन को संतोष नहीं हो रहा था। हमने जिलाधिकारी को निर्देष दिया कि मीडिया द्वारा लोगों का जो बाइट लिया गया है, उसे प्राप्त कर उससे अन्य जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भले ही यह प्रतिवेदित हो कि जहरीली शराब से मौत नहीं हुयी है। हो सकता है कि उलटी हो जाने के कारण तथा पेट खाली हो जाने के कारण शराब की पुष्टि न हो किन्तु हमने कहा कि जो परिस्थिति और साक्ष्य हैं- तो आखिर क्या कारण है कि इतनी मौत हुयी। कुछ लेागों ने तो डर के मारे शव को जला भी दिया। परिजनों को लगा कि मृतकों के शराब पीने के कारण उन पर भी कार्रवाई न हो। मुख्यमंत्री ने परिजनों से अनुरोध किया कि जो भी जानकारी है, खुलकर बोलें, उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को बापू के जन्मदिन से शराबबंदी के लिये नया कानून लागू होने वाला है। जहरीली शराब से अगर मौत होती है तो जहरीली शराब बनाने एवं बेचने वाले को उम्रकैद/फाॅसी की सजा होगी। इसके आरोपी से पैसा भी वसूला जायेगा और मृतक के परिजनों को चार लाख रूपये दिये जाने का प्रावधान है। गोपालगंज जहरीली शराब काण्ड के मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है। मृतकों के परिजनों को चार लाख रूपये वसूलकर उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी ने पब्लिक डिमाण्ड एक्ट के तहत कार्रवाई भी शुरू कर दी है। इस मामले में कुछ समय लग सकता है किन्तु इस बीच राज्य सरकार ने पहले ही अपने खजाने से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की राषि अनुग्रह अनुदान के रूप में कल जिलाधिकारी गोपालगंज द्वारा दे दी गयी है। आरोपियों से राषि की वसूली जरूर की जायेगी। उन्होंने कहा कि वे मृतक के परिजनों से मिलना चाहते थे। आज मैंने उनसे मुलाकात की। एक मृतक के पिता आये थे, बाकी सभी महिलायें थीं, वे सभी कम उम्र की हैं। यह देखकर गहरी पीड़ा होती है। मैंने लोगों की परवाह किये बिना और पाॅच हजार करोड़ रूपये की राजस्व की प्राप्ति की परवाह किये बिना आपकी आवाज पर शराब बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर से लागू होने वाले कानून से कोई बच नहंी पायेगा। उन्होंने कहा कि कानून इसलिये बनता है कि कोई अपराध करे तो उसको इसकी सजा मिले लेकिन फिर भी कुछ लोग आदत से लाचार होते हैं।

     मुख्यमंत्री ने जीविका की दीदीयों से कहा कि सिर्फ कानून से ही यह काम नहीं हो सकता है। अगर आपकी आवाज पर मैंने शराबबंदी लागू की है तो आपको इसके लिये मुस्तैदी से इस पर ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि जून के बाद उनका सारा ध्यान बाढ़ एवं सुखाड़ पर है। इस परिस्थिति का लाभ उठाकर कुछ लोग अपना अवैध धंधा कर रहे होंगे किन्तु अगर कोई गड़बड़ करेगा तो कानून की नजरों से बच नहीं पायेगा। पुलिस मुख्यालय में कोई व्यक्ति यदि सूचना देता है तो उसकी पूरी बात रिकॅर्ड की जाती है और अविलम्ब कार्रवाई की जाती है। इन सब चीजों का पुख्ता इंतजाम किया गया है किन्तु स्थानीय स्तर पर कोई जानकारी जीविका की दीदीयों को मिलती है तो वे तुरंत इसकी सूचना स्थानीय स्तर पर थाना, एस0पी0 एवं डी0एम0 को दें। सिर्फ सूचना देने से काम नहीं चलेगा, आप भी पूरी तैयारी कर संगठित होकर इसका मुकाबला करें। आप गांठ बाॅधकर रख लीजिये कि आप बहुत ही महत्वपूर्ण हंै। उन्होंने कहा कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। आप अपनी सावधानी को मत छोड़िये और सचेत रहिये, इसके लिये आपको निरंतर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि आप गरीबों के बीच काम करती हैं, आपको मालूम है कि दो सौ रूपये कमाने वाला डेढ़ सौ रूपये शराब में फूॅक देता था। अब उसकी स्थिति सुधर रही है तो इस कार्य में दृढ़तापूर्वक लगे रहिये। उन्होंने कहा कि इन्हीं अनुभवों पर नये कानून में यह प्रावधान है कि आप उतर प्रदेष में शराब पीयें या झारखण्ड में श



Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड

गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ

युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन

कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा

प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर

आतंकवादी मसूद  अज़हर के सर कलम करने वाले को

वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com