Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


राहुल जी, आप शादी कर लीजिए

By samachar news bureau | Publish Date:18:32:58 PM / Wed, Dec 23rd, 2015 |


अमेठी (उत्तर प्रदेश). कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी बुधवार से दो दिन के अमेठी दौरे पर हैं। यहां राहुल ने पार्टी वर्करों के साथ मीटिंग की। इस दौरान मोहम्मद अनवर नाम के वर्कर ने कहा-\'राहुल जी, आप शादी कर लीजिए। क्योंकि कामयाबी में महिला का भी हाथ होता है। उसके बाद सब सही हो जाएगा।\' इस पर राहुल मुस्कुरा कर रह गए। बाकी वर्करों ने ताली बजा दी। मुसाफिरखाना पहुंचे राहुल से मुखातिब कुछ वर्करों ने कई शिकायतें रखीं। उन्होंने कहा- रिप्रेजेंटेटिव और वर्करों के बीच गैप है। इससे काम में दिक्कत आती है। कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट ने क्या कहा? - राहुल ने मुसाफिरखाना में पार्टी के वर्करों से कहा- जब तक मोदी सरकार है, तब तक देश से बेरोजगारी नहीं खत्म होगी। - देश में इकोनॉमिक ग्रोथ नहीं होगी। यहां तक कि इंडस्ट्रियलिस्टों का ही भला नहीं हो पा रहा है। - सरकार के काम से सिर्फ उन 5-7 लोगों का भला हो रहा है, जिन्होंने मोदी के लिए पैसा लगाया है। - राहुल ने अमेठी से मिशन-2017 यानी यूपी विधानसभा चुनाव का आगाज किया। - राहुल ने कहा- 30 साल बाद ये सबसे अच्छा मौका है कि यूपी में कांग्रेस अपनी पकड़ बनाए। - इसलिए आप सभी वर्करों से अपील है कि पार्टी के काम में पूरी लगन से जुट जाएं। - यूपी बहुत अहम राज्य है। एक बार यहां पकड़ बन गई, तो हम इन लोगों पर प्रेशर बना ही लेंगे। - मोदी का नाम लिए बिना राहुल ने कहा-बिहार इलेक्शन से पहले सीना तान के आते थे। पार्लियामेंट में बैठते थे। इधर-उधर देखते थे और चले जाते थे। -बिहार इलेक्शन के रिजल्ट आने के बाद अब डाउन हो गए हैं। जैसे लगता है अब बिहार है ही नहीं। -पहले मोदी अपने मिनिस्टरों से बात तक नहीं करते थे। अब तो थोड़ा-बहुत करने लगे हैं। -यूपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो अमेठी का सबसे ज्यादा फायदा होगा। राहुल के सामने ही एक वर्कर ने दूसरे पर ईंट से किया हमला -दौरे के पहले ही दिन राहुल के प्रोग्राम में मारपीट हो गई। उनके सामने ही एक पार्टी वर्कर ने दूसरे पर ईंट से हमला कर दिया। क्यों हुआ हंगामा? - राहुल वर्करों से मुलाकात के बाद ग्राम प्रधानों से मिलने अमेठी के सलोन गांव के आरएस इंटर कॉलेज पहुंचे थे। - जिस जगह पर प्रोग्राम हो रहा था, वहां से कुछ दूरी पर वर्कर भिड़ गए। - एक वर्कर ने दूसरे के मुंह पर ईंट दे मारी। उसके मुंह से खून निकलने लगा। - इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। कांग्रेसी नेताओं ने बीच-बचाव किया। - बताया जा रहा है कि दोनों की गाड़ियां राहुल के काफिले में शामिल थीं। - उसी दौरान उनकी गाड़ियां आपस में भिड़ गई थीं। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। गांव वालों से मिले राहुल - मुसाफिरखाना पहुंचने से पहले अमेठी के गांव बहादुरपुर में रुककर राहुल ने गांव वालों की परेशानियां सुनीं। - एक गांव वाले ने बताया कि यहां पीने के पानी और नालियों की समस्या है। - इस पर राहुल ने कहा कि ये छोटे-मोटे काम तो प्रधान के होते हैं। - इसके बाद राहुल समेत उनके रिप्रेजेंटेटिव गांव के प्रधान को तलाशते रहे। बीजेपी पर साधा निशाना - अमेठी में राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधा। - राहुल ने कहा, \"बीजेपी जिन मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार में आई थी, उन पर अभी तक कुछ भी नहीं किया।\" - \"मोदी ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था। बुरे दिन आ गए। अच्छे दिन तो सिर्फ दो-चार बिजनेसमैन के आए हैं।\" राहुल ने और क्या कहा? - इसके पहले रायबरेली के हरचंदपुर में रुककर राहुल ने लोगों से मुलाकात की और उनकी परेशानियां सुनीं। राहुल यहां कांग्रेस वर्कर्स से भी मिले। - उन्होंने कहा,\"दिल्ली में मोदी की सरकार है। हम पूरे देश में लड़ रहे हैं। कांग्रेस मनरेगा लेकर आई थी। उसे बीजेपी खत्म कर रही है।\" - \"हम राइट टू एजुकेशन लेकर आए थे। उसे भी खत्म किया जा रहा है। एजुकेशन को बिजनेस बनाया जा रहा है।\" - \"केंद्र में पता नहीं किसकी सरकार चल रही है। किसानों का कोई भला नहीं हो रहा है। हम इन चीजों से लड़ेंगे और जीत हमारी होगी।\" विरोधियों ने कहा- हेराल्ड पर सफाई देने आ रहे हैं राहुल - इस दौरे को लेकर अपोजिशन पार्टियों के रिएक्शन भी आने लगे हैं। - बीजेपी का कहना है कि नेशनल हेराल्ड मामले में फजीहत होने के बाद राहुल अमेठी के लोगों को सफाई देने आ रहे हैं। - अमेठी के बीजेपी सिटी चीफ दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा, \"हाल ही में अमेठी में सम्राट साइकिल की जमीन का फर्जीवाड़ा सामने आया था।\" - दुर्गेश के मुताबिक, \"अब नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल को मां सोनिया के साथ कोर्ट में पेश होना पड़ा। ऐसे में, अपने क्षेत्र की जनता के सामने सफाई तो देनी ही पड़ेगी।\" राहुल का गुरुवार का प्रोग्राम 24 दिसंबर 09:00 am- कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात (मुंशीगंज गेस्ट हाउस में)। 10:00 am- स्वर्गीय चौधरी राम आधार के घर शोक-सांत्वना। 10:30 am- कई गांवों का इंस्पेक्शन। 12:00 pm- लखनऊ वापसी।


Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड

गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ

युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन

कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा

प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर

आतंकवादी मसूद  अज़हर के सर कलम करने वाले को

वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com