- Home
- rajniti
- News in detail
आंतकी कह रहे थे-नवाज की मां के पैर छूने अगली बार नहीं आ पाएंगे मोदी
By
समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date:17:37:47 PM / Sun, Jan 3rd, 2016 |
पठानकोटः पाक आतंकियों के कब्जे में असिस्टेंट कमांडर सलविंदर सिंह गुरुवार देर रात करीब 3 घंटे तक रहे। आतंकियों ने चार बार पाकिस्तान में बात की।
इसमें से एक आतंकी ने रात को 1.58 बजे अपनी मां को फोन करके कहा- मैं अपना टारगेट पूरा करूंगा। इस पर मां ने कहा- मरने से पहले खाना खा लेना। यह बात उसने अपने साथी को बताई। वे बार-बार कह रहे थे कि अगली बार मोदी नवाज शरीफ की मां के पैर छूने इस तरह नहीं आ पाएंगे।
खुफिया एजैंसी के सूत्रों का कहना है कि जब आई.बी. के अफसरों ने पंजाब पुलिस के अफसरों के साथ असिस्टेंट कमांडर सुखविंदर सिंह से बात की तो उन्होंने भी यह बताया था कि तीन घंटे वह उनके साथ थे तो यह बातचीत हुई थी।
सलविंदर ने बताया कि वह तो पीर बाबा की दरगाह पर माथा टेककर लौट रहे थे।इसी दौरान पांच आर्मी वालों ने हाथ देकर कार को रुकवाया। जब उन्हेंने गन प्वाइंट पर गाड़ी कब्जे में ले ली तो शक हो गया कि ये आर्मी वाले नहीं हैं।वे आपस में यही कह रहे थे कि एक दिन लेट हो गए हैं।
इस बार बड़ा नुकसान करेंगे ताकि अगली बार नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात ही न हो। एक बार उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद का नाम भी लिया।
आॅप्रेशन के बाद आतंकियों के पास से जी.पी.एस. डिवाइस, ए.के.-47 राइफलें, हैंड ग्रेनेड, मैगजीन समेत भारी मात्रा में असलाह भी बरामद किया गया है।
आतंकियों का मकसद एयरफोर्स के टेक्नीकल एरिया और जेट विमानों को नष्ट करने का था। इस बात की पुष्टि एयरफोर्स के कमांडिंग ऑफिसर ने प्रेस रिलीज में की है।
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के