Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:14:47:00 PM / Sat, Oct 1st, 2016 |
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने अपने देश में भारतीय चैनलों के प्रसारण पर बैन लगा दिया है. पाकिस्तानी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियंत्रक संस्थान ने आज यह फैसला लिया है. कहा जा रहा है कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किया जा रहा है जिससे नाराज होकर पाकिस्तान की ओर से यह निर्णय लिया गया है. आपको बता दें कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किए जाने की मांग के बीच पाकिस्तान ने कई सिनेमाघरों ने बॉलीवुड फिल्मों की स्क्रीनिंग रोक दी है हलांकि इसका खामियाजा यहां के थिएटर्स को उठाना पड़ेगा. इस कदम से पाकिस्तान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के 70% तक गिर जाने के आसार हैं.
इधर, भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद फिल्म निर्माताओं के सबसे बड़े संगठन 'इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन' (इम्पा) ने पाकिस्तानी कलाकारों के हिंदी फिल्मों में काम करने पर रोक लगाने का फैसला लिया है. इम्पा के अध्यक्ष और निर्माता टीपी अग्रवाल ने इस संबंध में कहा कि इम्पा ने अपनी 87वीं आम सभा में प्रस्ताव पारित किया कि इस संस्था के सदस्य निर्माता किसी पाकिस्तानी कलाकार को अपनी फिल्मों में नहीं लेंगे. पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद को बढ़ावा देने के खिलाफ देश भर में बढ़ रहे आक्रोश के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.