- Home
- rajniti
- News in detail
उम्र, अनुभव, छवि में पासवान सबसे योग्य सीएम प्रत्याशी -शत्रुघ्न सिन्हा
By
samachar now bureau | Publish Date:12:45:55 PM / Mon, Sep 7th, 2015 |
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का सीएम प्रत्याशी कौन है, यह लोग जानना चाहते हैं। राजग के मुख्यमंत्री के तौर पर पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का नाम उछालने पर भाजपा सांसद और सिनेस्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने यह बात कही। उनका मानना है कि एनडीए को अपना सीएम कैंडिडेट घोषित कर देना चाहिए था। अपनी फिल्मी भाषा शैली में दूसरों को \'खामोश\' करने वाले सिन्हा ने रविवार को जब जुबान खोली तो वे बहुत कुछ बोल गए। बोले, फिलहाल मैं दमन और सम्मान के बीच झूल रहा हूं। \'स्टारडम\' ही मेरा शत्रु है। कुछ नेताओं को लगता है कि मेरे रहने से रैली में उनका भाषण नहीं सुना जाता। अब मैं अच्छा बोलता हूं, लोग मुझे पसंद करते हैं, तो इसमें मैं क्या करूं। मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर वे बोले, \'सीएम बनने की न इच्छा, न अपेक्षा और न समय।\' दूसरे नेताओं के नाम पूछे जाने पर सुशील कुमार मोदी, शाहनवाज हुसैन, कीर्ति आजाद, सीपी ठाकुर, चंद्रमोहन राय जैसे नेताओं के नाम लिए तो, मगर पसंद लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान को बताया। शत्रुघ्न सिन्हा बोले, \'वह उम्र, अनुभव, छवि और काम के बल पर पासवान सबसे योग्य हैं।
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के