Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:17:00:29 PM / Sat, Jun 11th, 2016 |
बिहार टॉपर मामले के किंगपिन अमित कुमार उर्फ़ बच्चा राय ने आज सुबह ही जानकारी दे थी की आज वह कॉलेज आएगा जिसकी जानकारी पुलिस को भी हो गई थी और वैशाली पुलिस ने कॉलेज के आस पास पुलिसकर्मी की जाल बिछा दी थी और जैसे ही स्कार्पियो कॉलेज के पास आई की भगवानपुर पुलिस ने बच्चा राय को अपने गिरफ्त में ले लिया । ..... बच्चा राय एसआईटी की टीम को चकमा दे कर पांच दिन पूर्व कॉलेज से फरार हो गया था। उसके बाद एसआईटी और वैशाली पुलिस जांच के घेरे में आ गयी थी। एसआईटी की टीम और वैशाली पुलिस हर हालत में बच्चा राय को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ दिन रात उसके ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दिया था। पुलिस के बढ़ते दबिश को देखते हुए आज बच्चा राय ने दिन के करीब डेढ़ बजे अपने कॉलेज के समक्ष पहुंच गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी के वक्त पटना की पुलिस मौजूद नहीं थी। यह भी बताया जा रहा है की बच्चा राय के सरेंडर की बात वैशाली पुलिस को जानकारी में थी। इसलिए वैशाली एसपी ने खुद भगवानपुर थाना पहुंचे और मॉनिटरिंग में जुट गए। कई थानों की पुलिस को कॉलेज के नजदीक लगा दिया गया। .... कॉलेज आने और जाने के रास्तो पर चेकिंग शुरू कर दी गयी। ..... इसी बीच लाल रंग की नए स्कॉर्पियो अचानक चेकिंग प्वाईंट पर रूकती है। ..... और उसमे से बीच के सीट से जैसे ही उतरा उसका पैजामा का नारा खुल गया ..... और उसने जैसे ही नारे को समेटने की कोशिश की पुलिस ने उसे दबोच लिया। ..... पेंट पहनने की बात कहते हुए खुद को बच्चा राय ने निर्दोष बताया। .... पुलिस ने उसे गाडी में बैठा कर हाजीपुर पुलिस लाइन लाई है जहां की उससे पूछ तछ की जा रही है । ... खुद को अपनी मर्जी से दिन के उजाले में पुलिस के सामने पहुंच कर बच्चा राय ने यह साबित कर दिया की हम जो चाहेंगे वैसे होगा। .... अब देखना यह है की बच्चा राय की जुबान एसआईटी की टीम के सामने किन किन का नाम लेती है।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.