Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:15:36:49 PM / Sat, Jun 18th, 2016 |
केंद्र सरकार ने योग दिवस को सफल बनान के लिए सभी मंत्रियों को खत लिखकर इस अभियान से जुड़ने का आदेश दिया है. सरकार की ओर से सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को अलग-अलग राज्यों में जाकर योग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है. सरकार ने चिट्ठी में अपने मंत्रियों को 21 जून की सुबह 7 से 8 बजे तक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर योग दिवस को सफल बनाने का निर्देश दिया है.
योग दिवस को सफल बनाने की तैयारी
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने इस बाबत केंद्र सरकार में शामिल सभी मंत्रियों और राज्यों को चिट्ठी लिखी है. वेंकैया की लिखी चिट्ठी 'आज तक' के पास है जिसमें सभी मंत्रियों देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर योग कार्यक्रम में शामिल होकर योग दिवस को सफल बनाने के लिए कहा गया है. अब 26 कैबिनेट मंत्री और 12 मिनिस्टर ऑफ स्टेट और 25 राज्य मंत्री देश में अलग-अलग जगहों पर जाकर योग करेंगे.
पीएम मोदी चंडीगढ़ में करेंगे योगभ्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चंडीगढ़ में होंगे. चंडीगढ़ प्रशासन शहर को सजाने-संवारने में लगा है. खासकर कैपिटल कॉम्प्लेक्स जो कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट और विधानसभा के बीच में बना है. यहीं पर एक साथ 21 जून को 25 हजार से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री के साथ योग करेंगे. कार्यकम स्थल पर एसी, कूलर और पंखे लगाए जा रहे हैं.
मंत्रियों की लिस्ट इस प्रकार है:
राजनाथ सिंह- लखनऊ
सुषमा स्वराज- देश से बाहर योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.
अरुण जेटली- मुंबई
वेंकैया नायडू- दिल्ली
नितिन गडकरी- नागपुर
मनोहर पर्रिकर- कानपुर
उमा भारती- जयपुर
नजमा हेपतुल्ला- देश से बाहर योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.
राजीव प्रताप रुडी- देश से बाहर योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
राज्यवर्धन सिंह राठौर- देश से बाहर योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
स्मृति ईरानी- भोपाल
मेनका गांधी- पीलीभीत.
इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारी भी 28 जगहों पर योग करेंगे. इसके लिए DOPT ने भी सर्कुलर जारी कर दिया है. यही नहीं, पैरामिलिट्री फोर्स, आईटीबीपी, एसएसबी, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ और असम राइफल के जवान मिलकर 28 जगहों पर योग करेंगे.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.