- Home
- rajniti
- News in detail
चुनाव बाद पहली बार लगा नीतीश का जनता दरबार
By
समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date:18:08:01 PM / Mon, Feb 1st, 2016 |
पटना : बिहार में नयी सरकार बनने के बाद आज सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार जनता के दरबार में शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास एक अणे मार्ग पर आयोजित जनता दरबार में गृह विभाग, पुलिस, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, सामान्य प्रशासन और निबंधन से संबंधित अधिकारी जनता दरबार में उपस्थित हैं. सीएम नीतीश आज इन विभागों की ही शिकायतें सुनेंगे. जानकारी के मुताबिक जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक महिला ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में वहां मौजूद अधिकारियों ने महिला को जनता दरबार से बाहर कर दिया. सीएम नीतीश ने इस मामले पर कहा कि ऐसा पब्लिसिटी के लिए किया गया.
महिला की पहचान पटना के दीदारगंज में रहने वाली मुन्नी देवी के रूप में की गयी है. इससे पहले शिकायत पत्रों का निबंधन सुबह साढ़े सात बजे से 11 बजे तक किया गया. जबकि 10.30 बजे से जनता दरबार में शिकायतें को सुनने की प्रक्रिया शुरू की गयी. बहुत दिनों बाद जनता दरबार लगने से भीड़ बढ़ने की संभावनाओं के बीच हंगामे की भी आशंका जतायी जा रही थी.
गौर हो कि विधानसभा चुनाव की तिथि घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण जनता दरबार को स्थगित कर दिया था. नयी सरकार के गठन के बाद यह पहला मौका है जब सीएम नीतीश कुमार जनता की समस्याओं को सुनेंगे.
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के