Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


BJP के आरोपों को कीर्ति ने बताया निराधार, दिए धांधली के सबूत

By समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date:18:26:52 PM / Fri, Jan 1st, 2016 |


डीडीसीए में हुई धांधली को लेकर मोर्चा खोलने वाले भाजपा सांसद को पार्टी ने निलंबित किए जाने के बाद बीजेपी ने एक कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। आजाद ने शुक्रवार को इसका जवाब पार्टी को भेज दिया। पार्टी ने नोटिस जारी करते हुए आजाद को 10 दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया था। शुक्रवार को यह मियाद खत्म हो रही थी जिसकी वजह से आजाद ने पार्टी को अपना लिखित जवाब भेज दिया। नोटिस का कीर्ति आजाद ने न सिर्फ जवाब दिया बल्कि पार्टी की ओर से लगाए गए आरोपों को भी निराधार बताया। कीर्ति आजाद ने अपने खिलाफ की गई पार्टी की कार्रवाई को भी गलत बताया। इसके अलावा आजाद ने पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर और वित्तमंत्री अरुण जेटली को भी आड़े हा‌थों लिया। कीर्ति आजाद ने डीडीसीए में हुए भ्रष्टाचार के सबूतों की सीडी भी अपने जवाब में पार्टी को भेजी। इतना नहीं डीडीसीए में हुए घोटालों को लेकर कीर्ति आजाद ने बीबीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर और वित्तमंत्री अरुण जेटली पर भी निशाना साधा। आजाद ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड की प्रशासनिक गतिविधियों को अनुराग ठाकुर प्रभावित करते हैं। उन्होंने एसएफआईओ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस रिपोर्ट में वित्तमंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मुकदमा चलाने की बात कही गई है। गौरतलब है कि इस विवाद में अरुण जेटली का नाम आने के बाद जेटली ने पटलवार करते हुए कहा था कि कीर्ति आजाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मिलकर मेरे खिलाफ साजिश रच रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व की यूपीए सरकार के दौरान ये दोनों मिलकर मुझे निपटाने की बात कोशिश में लगे थे। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी आजाद को इस डीडीसीए विवाद को ठंडे बस्ते में डालने के लिए कह चुके थे लेकिन आजाद नहीं माने। इसी के बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।


Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड

गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ

युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन

कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा

प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर

आतंकवादी मसूद  अज़हर के सर कलम करने वाले को

वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com