- Home
- health
- News in detail
सर्दियों में ऐसे दूर करें त्वचा की खुश्की
By
समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date:18:18:10 PM / Thu, Dec 24th, 2015 |
सर्दियों के दौरान शुष्क त्वचा की समस्या से छुटकारा पाने के लिए रात में सोने से पूर्व क्रीम या मॉश्चराइजर लगाएं और रोजाना ढेर सारा पानी पिएं।
दिल्ली के एन्ट्रस्ट यूनिसेक्स सैलून की मालिक रचना चड्ढा ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कुछ उपाय सुझाए हैं :
-सर्वाधिक काम में आने के चलते हाथ, पैर व होंठ सबसे ज्यादा शुष्क होते हैं। उन्हें दिनभर में अतिरिक्त मॉइश्चराइजर की जरूरत पड़ती है। बैग या डेस्क पर काम करने के दौरान हमेशा क्रीम व लिप बॉम पास रखें।
-आप रात में सोते समय भी त्वचा को मॉइश्चराइज कर सकते हैं। रात में सोते समय कमरे में ह्यूमिडफाइअर (हवा को नम करने वाला उपकरण) रखें, यह त्वचा, बाल व नाखून को मॉइश्चराइज करने में मदद करेगा।
-दिन में ढेर सारा पानी पीना सुनिश्चित करें। यह आपको अंदर से पोषित रखता है। अच्छे स्वास्थ्य व खूबसूरत त्वचा के लिए पानी बहुत जरूरी है।
-सर्दियों के दौरान ज्यादा पानी पीने के अलावा डाइटिंग भी आपकी त्वचा को पोषित रखती है। आपको अपने आहार में जैतून तेल, सैमन (एक तरह की मछली) व बादाम-मूंगफली आदि को शामिल करना चाहिए।
-सर्दियों में सनस्क्रीन लगाना बंद न करें। अल्ट्रावॉयलेट किरणें त्वचा को जबर्दस्त रूप से नुकसान पहुंचाती हैं, इसलिए बाहर निकलने से पहले रोजाना अच्छी तरह सनस्क्रीन जरूर लगाएं। देर तक बाहर रहने पर बीच-बीच में इसे दोबारा लगाएं।
Share
Related News
आयुष को अंग्रेजी भाषा में स्थान मिला
दुबलापन है तो अपनाएं ये ट्रिक्स
लखनउ- होमियोपैथ की दवा पर 10 प्रतिशत की छूट
बिहार, यूपी एवं हिमाचल में अप्रैल में लांच होगी पीसीवी
खान-पान की आदतों के कारण दांत जल्दी पीले पड़ने लग
घरेलु नुक्से से करे बाबासीर का इलाज
कैसे कम करे अपने वजन को - डॉक्टर सरिता
बीमारियों की जड़ है कब्ज - दूर करने के सामान्य
अनिद्रा को ख़त्म करता है प्याज का सेवन
मसाज से घाट जायेगी पेट की चर्बी
डायबिटीज को कम करने में मददगार है योगासन
एसिडिटी होने पे घरेलु नुक्से से करे इलाज