- Home
- rajniti
- News in detail
चुनाव की घोषणा कभी भी, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग आज
By
samachar now bureau | Publish Date:12:50:07 PM / Mon, Sep 7th, 2015 |
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व चुनाव आयोग चुनाव तैयारी की अंतिम रूप से जायजा लेगा. चुनाव की सभी तैयारी से संतुष्ट होने के साथ ही आयोग किसी भी वक्त चुनाव की घोषणा कर देगा. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में सभी जिलों के डीएम, एसपी और सभी प्रमंडलीय आयुक्त होंगे.
चुनाव आयोग के अधिकारी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने, मतदाता सूची, चुनाव पूर्व प्रशिक्षण, इवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक और मतदान कराने के लिए सुरक्षा की योजना को लेकर जिलों में तैयारी की जानकारी ली जायेगी.
निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में इवीएम और वीवीपैट की कमी को पूरा करने के लिए सोमवार को ही असम के निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ भी वीडियो काॅन्फ्रेसिंग किया जायेगा. अधिकारी ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव आयोग के स्तर पर तैयारी की जायजा लेने के बाद चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. इसके लिए आयोग बिहार के निर्वाचन पदाधिाकारियों के साथ दिल्ली में बैठक कर चुकी है. आयोग बिहार में चुनाव कराने के लिए सुरक्षा सहित अन्य विंदुओं पर गृह मंत्रायलय से भी विमर्श का काम किया जा चुका है.
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के