- Home
- rajniti
- News in detail
भारतीय राजनीति की वंश बेल 2
By
समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date:18:32:27 PM / Fri, Jan 1st, 2016 |
भारतीय राजनीति में वंशवाद का सबसे बड़ा चेहरा हैं समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव। कभी स्कूल में मास्टर और अखाड़े के पहलवान रहे मुलायम राजनीति के भी सिरमौर हैं। चरण सिंह की शागिर्दी में राजनीति शुरू करने वाले मुलायम ने समाजवादी लोहिया का दामन थामकर ही समाजवादी पार्टी की स्थापना की और फिर यूपी की राजनीति में शिखर तक पहुंचे।
इसके बाद उन्होंने खुलकर अपने परिवार को आगे बढ़ाया। आज उनके बेटे अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री हैं तो छोटे भाई शिवपाल यादव कैबिनेट मंत्री। मुलायम खुद आजमगढ़ से सांसद हैं तो उनकी बहू डिंपल यादव कन्नौज से, भतीजे धर्मेन्द्र यादव बंदायू से, पौत्र तेज प्रताप मैनपुरी से और एक अन्य भतीजे अक्षय यादव फिरोजाबाद से सांसद हैं।
इतना ही नहीं अक्षय के पिता और पार्टी के मुखर चेहरे प्रो रामगोपाल राज्यसभा में सपा की नुमाइंदगी करते हैं। इसके अलावा मुलायम के पैतृक गांव सैफई की ब्लाक प्रमुख उनकी बहू मृदुला यादव हैं, तो एक और भतीजे अंशुल यादव हाल ही में जिला पंचायत चुनाव जीतकर अध्यक्ष पद के दावेदार बन बैठे हैं।
बंदायू के सांसद धर्मेन्द्र यादव की बहन शीला यादव भी जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी हैं। यही नहीं मुलायम के बहनोई प्रधानाचार्य अंजट सिंह यादव ने भी हाल ही के पंचायत चुनावों में अपनी किस्मत आजमाई है। मुलायम के एक और भतीजे अभिषेक यादव पार्टी की युवा इकाई युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव हैं।
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के