Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:18:28:00 PM / Thu, Jun 9th, 2016 |
पोर्न देखने वालों की संख्या नेटफ्लिक्स, ट्विटर और एमेजान मिलाकर इस्तेमाल करने वालों से भी अधिक है। सभी तरह के पोर्न देखने में चाइल्ड पोर्न देखने वाले सबसे अधिक हैं। यह पोर्न इंडस्ट्री में सबसे अधिक तेजी से बढ़ रहा बिजनेस है। टीन पोर्न इंटरनेट पर सबसे अधिक सर्च की जाती है। 70 प्रतिशत लड़के 10 साल की उम्र से पोर्न देखने लगते हैं।
पोर्न को सही गलत पर न भी तोला जाए तब भी इसे देखने वालों में कई तरह के मानसिक बदलाव आते हैं। पोर्न देखने से लोगों की भावनाएं खत्म होती हैं। हर क्लिप के साथ अलग पार्टनर के साथ सेक्स देखने की आदत पड़ती है। जानिए पोर्न लोगों के दिमाग में कैसे बदलाव करती हैं।
1. पोर्न का असर जहरीला है, कोकीन की तरह : जैसे कोकिन शरीर में जाकर दिमाग के एक खास हिस्से पर प्रभाव छोड़ती है उसी तरह पोर्न भी आपके दिमाग पर असर छोड़ती है। अंतर सिर्फ इतना है कि कोकीन एक बार में ही असर दिखाती है और पोर्न के कई डोज के बाद फर्क पड़ता है।
2. सेक्स की इच्छाओं में बदलाव लाती है : पोर्न देखने के बाद लोग ऐसी गतिविधियां भी करना चाहते हैं जो प्राकृतिकतौर पर उनके दिमाग और मनोवृत्ति का हिस्सा नहीं। चाहे वह जानवरों के साथ, कई लोगों के साथ हो या कष्टकारी सेक्स हो।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.