Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:16:43:18 PM / Fri, Jul 22nd, 2016 |
टना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से वेब कास्टिंग के जरिये बातचीत की. मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि पंचायतों में छोटे-मोटे झगड़े का निपटारा अपने ग्राम कचहरी में ही आप कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने ग्राम कचहरी के सदस्यों को कई तरह के गुर सिखाते हुए उनसे कहा कि आजकल ज्यादा मामले गांवों के आपसी रंजिश और झगड़ों के सामने आते हैं. जिसे आप सभी गांव में निबटा सकते हैं. सीएम ने अपने संबोधन के दौरान आईपीसी की विभिन्न धाराओं के बारे में भी जनप्रतिनिधियों को बताया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों के हाथों में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जिसे निभाना आप सभी का फर्ज है. उन्होंने कहा कि 2006 में हम लोगों ने बिहार पंचायती राज कानून में संशोधन किया तथा पंचायत चुनाव आरक्षण एवं अन्य प्रावधान के अनुरूप किया गया. संविधान में स्थानीय निकायों के लिये एक तिहाई सीट महिलाओं के लिये आरक्षित करने का उल्लेख है. उन्होंने कहा कि इसी संशोधन पर बिहार में महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण दिया गया. नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि 2006 में महिला उम्मीदवार ज्यादा चुनकर आयीं.
नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा पंचायती राज अधिनियम में सुधार की वजह से महिलाएं ज्यादा चुनी जाने लगीं. यह एक नया सामाजिक परिवर्तन हुआ है. महिलाएं समाज में आगे आयीं तथा लोगों के अधिकार के लिये इस लड़ाई में शामिल हुईं. यह बहुत बड़ी बात और पंचायतों के लिये गर्व की बात है. मुख्यमंत्री ने और भी कई मुद्दों पर प्रतिनिधियों से बातचीत की.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.