Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


बड़कागांव- आठ  ग्रामीण की मौत ए एसपी, सी ओ सहित दर्जनों पुकिसकर्मी घायल

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:17:35:21 PM / Sat, Oct 1st, 2016 |


देश  से बहार है सीएम और जिले से बहार है डीएम 

 बड़कागांव के चिरूडीह में एक बार फिर ग्रामीण और पुलिस भीड़ गये गये है। पुलिस की गोली से आठ  ग्रामीण की मौत हो गयी है जबकि पथराव में ए एसपी कुलदीप कुमार , सी ओ शैलेश कुमार सिंह   सहित दर्जनों पुकिसकर्मी घायल हैं साथ ही  लाठी चार्ज में लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हुए है।घायलो का  प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में कराया गया  है। हालांकि कई घायलों को अभी आना बाकी है | बड़का गाँव के सभी रास्ते को ग्रामीणों ने जाम कर दिया है | लोगों का मानना है की पिछली पिछली गोली बारी में घायल लोगों को जिस तरह पुलिस इलाज के बहाने ले जा कर केश कर के जेल पहुंचा दी थी उसकी पुनरावृति न हो इस लिए घायलों को ले जाने से रोका जा रहा है और बड़का गाँव की सभी सडकों को जाम कर दिया गया है स्थानीय द्वारा | पुलिस बल काफी संख्या में मौजूद हैं | आपको बता दे की पिछले 18  सितम्बर से चल रहा कफ़न सत्याग्रह आन्दोलन को ख़तम करने के लिए कई दौर के बातचीत के बाद भी जब प्रशासन सफल न हो पायी तब प्रशासन के चुप्पी को देखते हुए आन्दोलनकारियों द्वारा खनन कार्य में लगे मशीनों को रोका जाने लगा इसी पर प्रशासन द्वारा आज अहले सुबह बड़का गाँव की विधायक निरमला देवी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया जिस के जबाबी कारवाई में यह घटना घटी है| निर्मक्ला देवी को हिरासत में ले लिया गया है | 

 रांची से हजारीबाग आये हेलिकोप्टर को इन्तेजार करना पडा | मामला इस से ज्यादा गंभीर क्या हो सकता जब जिले के आला अधिकारियों की हालत नाजुक हो और उन्हें तत्काल बड़े इलाज की आवस्यकता हो ऐसी सूरत में भी हजारीबाग पुलिस प्रशासन ने इतनी लापरवाही दिखी की हैलीपैड के अन्दर जाने वाले गेट की चाभी ही नहीं मंगाई और काफी मशक्कत के बाद अंततः ताला तोड़ना पडा जबकि टाला तोड़ने में भी काफी समय लगे | हालांकि घायलों को हेलिकॉप्टर द्वारा रांची भेजने में प्रशासन को सफलता मिल गयी | 

  हजारीबाग के बदकगाँव में आज हुए फायरिंग के बाद स्थिति और भी ज्यादा विस्फोटक हो गयी है  आपको बता दे की पूरा बड़का गाँव को पुलिस विहीन कर दिया गया है और पूरा इलाका उपद्रवियों के कब्जे में हैं | आपको बता दे की बड़का गाँव थाना परिसर भी पुलिस कब्जे से बाहर है | हालांकि हजारीबाग के डी आई जी उपेन्द्र कुमार अतिरिक्त पुलिस बल को ले कर बड़का गाँव के सीमा पर तैनात हैं | सूत्रों के मुताबिक़ मरने वालों की संख्या आठ हो चुकी है परन्तु अब तक इसकी प्रसासनिक पुस्ती नहीं हो पायी है | इस पुरे मामले पर राजद नेता का बयां आया है कल बदकगाँव बंद का साथ ही विधायक निर्मला देवी के पुत्र सुमित ने अपने माँ का कोई अता पाटा नहीं होने की बात कही है | 

 अब देखना गौर तलब होगा की कितना समय में बड़का गाँव को पुलिस अपने कब्जे में ले पाती है और सरकार द्वारा मृतकों को क्या सहायता पहुंचाई जाती है | क्यूंकि आर्थिक दृष्टिकोण से बड़का गाँव का महत्व इन दिनों झारखंड में ही नहीं वरण पुरे भारत में बढ़ा हुआ है | महत्वपूर्ण यह है की ऐसे मौके पर सरकार के मुखिया रघुवर दास भी देश के बाहर हैं और हजारीबाग के उपायुक्त भी राज्य से बाहर हैं | 

 



Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड

गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ

युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन

कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा

प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर

आतंकवादी मसूद  अज़हर के सर कलम करने वाले को

वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com