Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:15:35:08 PM / Thu, Sep 8th, 2016 |
टना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए गुरुवार को राज्य में आयी बाढ़ से परेशान लोगों के सहयोग में गंभीरता नहीं दिखाये जाने का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार को आपदा के समय में केंद्र को हर संभव मदद करना चाहिए था लेकिन अभी तक केंद्र द्वारा अपने स्तर से टीम भेजकर क्षति का आकलन भी नहीं कराया गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पत्रकारों से बातचीत में उक्त बातें कहीं. तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र को बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कर हरसंभव सहयोग करना चाहिए. आपदा में सहयोग करने के लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर सभी बातों से उन्हें अवगत कराया था. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से हुए क्षति का आकलन कर केंद्र को भेजा जा रहा है. वे खुद केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी को सड़क की क्षति की भरपायी के बारे पत्र लिखेंगे.
साथ ही उपमुख्यमंत्री ने बिहार के केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाढ़ राहत शिविर में खाना खाने के बाद वे दूसरे फ्लाइट से चले जाते थे. उन्हें प्रधानमंत्री व गृह मंत्री से मिल कर यहां की परिस्थिति से अवगत कराते हुए सहयोग कराना चाहिये था.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.