- Home
- rajniti
- News in detail
आतंकवादियों द्वारा प्रयोग किए गए उपकरण पाकिस्तान के बने - रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर
By
समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date:17:54:32 PM / Tue, Jan 5th, 2016 |
पठानकोट। पठानकोट दौरे पर पहुंचे रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि सुरक्षा बलों ने वायुसेना के एयरपोर्ट पर छह आतंकवादियों को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि एनएसजी ने पहले एअरबेस पर रहने वाले 300 परिवारों को सुरक्षित किया उसके बाद आतंकियों को ढ़ेर कर दिया। सुरक्षा के लिहाज से अब खोजी अभियान चलाया जा रहा है जो कल तक खत्म हो जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे सुरक्षा संबंधी कुछ खामियां दिखती हैं जो जांच के बाद पता चलेगी। और उन खामियों को जल्द ही दूर किया जाएगा।
पर्रिकर ने कहा कि मैंने बीएसएफ से उन क्षेत्रों के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है जहां से आतंकवादियों के घुसने की आशंका है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। रक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसे संकेत मिले हैं कि आतंकवादियों द्वारा प्रयोग किए गए कुछ उपकरण पाकिस्तान में बने हैं। हालांकि अभी तक पूरी तरह से कुछ कहा नहीं जा सकता।खोजी अभियान पर पर्रिकर ने कहा कि अब एयरबेस के अंदर कोई संदिग्ध आतंकवादी नहीं है। ये अभियान सुरक्षा की द्रष्टि से किया जा रहा है। हमले में शहीद हुए लोगों को पूरी मदद का भरोसा देते हुए पर्रिकर ने कहा कि पठानकोट हमले में शहीद हुए जवानों को ‘युद्ध हताहत दर्जा’ और इसके अंतर्गत मिलने वाले सभी लाभ मिलेंगे। रक्षामंत्री ने इस ऑपरेशन में शहीदों के परिजनों को राज्य सरकारों ने नौकरी व 25 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया।
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के