Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


झांसा देकर वोट लिया ओर वोट लेकरबिहार को भूल गए नरेन्द्र मोदी- नीतीश कुमार

By samachar now bureau | Publish Date:16:59:50 PM / Wed, Sep 2nd, 2015 |


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने जनता से जो वादे किए आज उसके विरोध में ही काम कर रहे हैं.... नीतीश ने कहा कि नीति अयोग के बैठक में हम लोगों ने किसान विधेयक का विारेध किए थे.... आज आज मोदी सरकार को झुकना पडा.... नीतीष कुमार ने कहा कि लोक सभा चुनास में भाजपा को जबरदस्त समर्थन मिला था.... जीत के बाद बिहार को लोग भूल गए अब बिहार की याद आ रही है... नीतीष कुमान ने कहा लोक सभा चुनाव में बिहार की जनता में झासे मे आकर साथ तो दे ही दिया था.... झांसा देकर वोट लिया ओर वोट लेकर भूल गए.... भाजपा के राजनाथा ंिसह कहते थे 15 दिनों में काला धन लाऐगें.... नीतीश ने कहा कि युवाओं को नौकरी देने की बात कही गयी थी नौकरी मिली नहंी मिली.... नीतीष ने कहा जो आज तक मोदी ने वादा किया वह सिर्फ झंसे की बात हुई... नीतीष कुमार ने कहा कि जितने खाते खोले गए हैं उनमें से आधे से ज्यादा खाते निष्क्रिया हैं.... नीतीष ने कहा कि जो वादे किए थे उसमें सभी नहंी तो कुछ वादे तो पूरा कर देते ... बिहार को जो पैकेज दिया गया उसमें से जो पैसा मिला उसमें 87 फीसदी पैसा पुराना है... रिपैजिंग कर रहे हैं कल उसे जुमला कह देंगे... नीतीष कुमार ने कहा कि मैं कौन हूं... मैं आप का हूं और आज बिहार उनाके डीएनए को जांच के लिए अपना सैम्पल भेज रहा है.... यह बिहार की धरती बुद्व महावीर, आयभटट, चाणक्य गुरू गोविन्द सिंह का जन्म भूमि है और जो बिहारी का डीएनए है वहीं मेरा डीएन है... दुनिया को ज्ञान देने वाले घरती के लोंगेा का डीएन गडबड है... नीतीष ने कहा कि मरेा डीएनए वहीं है जो बिहार की माटी का डीएनए का है... जेपीकी घरती , कर्पुरी की घरती, राजेन्द्र बाबू की घरती है उसके डीएनए को गडबड कहा जा रहा है.... हम घमंडी नहीं स्वाभिमानी है.... हमने जेपी के चरणों मे ंबैठकर लोकतंत्र का पाठ सीखा है हमरे डीएनको गडबड को कहते हैं..... नीतीष ने कहा कि आज बिहार के मुख्यमंत्री छााती तोडने वालों को आपना प्रिय मित्र कहते हैं उसे आप मंगल राज कहते हैं... नीतीष कुमान ने कहा कि जंगल राज नहीं आने वाला है बल्कि अब गरीब गुरबा जग गया ह ैअब भाजपा और नरेन्द्र मोदी की दाल नहीं गलने वाली है.... नीतीष कुमार ने कहा कि सिर्फ झूठ का प्रचार किया जा रहा है... नीतीष ने कहा कि कहां अपराध बढ रहा है इसके आंकने का तरीके है.... स्लग7 नीतीश आन अपराध एंकर- नीतीश ने कहा कि जहां भाजपा का राज हें वहां के आंकडे सबसे उपर हे और वहां पर भाजपा की सरकार है... नीतीष ने कहा िकइस तरह का भ्रम फैलाकर कुछ भी कर सकते हैं ... नीतीष ने कहा कि हम लगातार पुलिस को कहते रहते हैं कि जिनका दिमाग गरम हो रहा है उनके दिमाक को ठंडा करिए... नीतीश कुमार ने कहा कि राजस्थान और हरियाणा में लगातार अपराध बढे हैं उसके बारे में क्या कर रहे हैं.... नीतीष ने कहा लोक सभा चुनाव में विशेष राज्य के दर्जे की बात की थी लेकिन आज उसपर कुछ नहंी कह रहे हैं.... भाजपा के वादे नकली नोट जैसे हैं जो देखने मे ंअच्छा लगता है लेकिन बाजार में उसकी कोई कीमत नहीं हे... नीतीष ने कहा कि हम विकास कर रहे हैं... हमारा विकास 10फीसदी से से उपर है लेकिन उसके बाद भी बिहार को आगे ले जाने में कई दशक लगेंगे... नीतीष ने कहा हमे बिहार का विकास करना है इसके लिए सिर्फ विशेष राज्य का दर्जा चाहिए.... नीतीश कुमार ने कहा कि हम बेतहर बिहार बनाऐंगे ताकि बिहार के लोग बाहर नौकरी के लिए न जाय बल्किी बिहर में लोग नौकरी करने आऐंगे... बिहार की सभी नौकरी में आरक्षण... पीने के पानी नल से देंगे... अगले पांच साल में हम पीने का पानी दे देंगे.... बिहार में हर घर को रौशन करेंगे.... बिहार के हर बसावट में गली और नाली बनाने का काम अगले पंाच सालों में किया जाएगा... नीतीश ने कहा कि हम जो कहते हैं उसके करते हैं दूसरो की तरह जुमला नहंी कहते हैं... नीतीश ने कहा कि प्राण भले ही चला जाय लेकिन काम के वादे से नहीं मुकरेंगें... बिहारी कहलाना अपमान नहीं सम्मान की बात होगी वैसा बिहार बनाऐंगे.... नीतीष ने कहा कि अब बीजेपी झागडा फैलाने का काम करेंगी... यह हर बिहारी को संकल्प लेने की जरूरत है कि हम हर हाल में सदभव कायम रहेगा.... बिहार का अपना मिजाज है और अपने बूते बढ रहा है किसी के बल बूते और मेहरबानी से नहंी बढ रहा है...


Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड

गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ

युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन

कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा

प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर

आतंकवादी मसूद  अज़हर के सर कलम करने वाले को

वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com