Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:15:08:31 PM / Tue, Sep 13th, 2016 |
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर दिये गये बयान के बारे में सफाई देते हुए कहा है कि मैंने उनको नहीं कुमार विश्वास को जोकर कहा था. राजद सुप्रीमो ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट और वीडियो डाला है. जिसमें उन्होंने कहा, 'मैंने जोकर शब्द राहुल गांधी के लिए नहीं, बल्कि कुमार विश्वास के लिए इस्तेमाल किया था. उन्हाेंने कहा कि मेरे बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़कर पेश किया.
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वे दो दिन पहले दर्शन के लिए मथुरा-वृंदावन गये थे, जहां मीडिया ने उनसे पहले कुमार विश्वास के बारे में सवाल पूछा और जवाब देने के क्रम में ही राहुल को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि मैंने जोकर शब्द कुमार विश्वास के लिए इस्तेमाल किया था लेकिन मीडिया ने मेरे जवाब को गलत सवाल से जोड़ दिया. लालू प्रसाद ने मीडिया से हुई सारी बातचीत के विवरण के अपने फेसबुक पर शेयर किया है.
परसों मथुरा-वृंदावन में दर्शन करने गया. वहां सब मीडिया वाला था. देखिये कैसे अभिजात्य मीडिया के लोगों ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ के पेश किया कि मैंने राहुल गाँधी पर टिप्पणी की है. उन बहरों और मानसिक रूप से विकृत, गिरे हुए और प्रसव पीड़ा से पीड़ित लोगों के लिए उस विडियो के साथ-साथ उस बातचीत का टेक्स भी दिया है ताकि उनके जातिवादी चक्षु खुल सके.
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:19:19:41 PM / Wed, Sep 21st, 2016 |
मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिले के बसैठ में एक बस तालाब में गिर गयी. बस में 60 से ज्यादा लोग सवार थे. सभी की मौत हो गई है घटना मधुबनी-सीतामढ़ी पथ पर आज सुबह ग्यारह बजे के करीब घटित हुआ. वहीं सोनहौली मोईन में डुबी दुर्घटनाग्रस्त बस को निकालने में ग्रामीण जुटे है.
ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे को लेकर गुस्साये लोगों ने पुलिस पर आक्रोश जाहिर करते हुए चप्पल और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. पुलिस के जवान खेत-खलिहान और घरों में घुस कर जान बचाने में लग गये हैं. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने मौके पर पहुंची एंबुलेंस को भी नुकसान पहुंचाया है. घटना के बाद से ही बसैठा चौक की दुकानें बंद कर दी गयी है.
हमारे स्थानीय प्रतिनिधि ने बताया कि बस पिछले साढ़े तीन घंटे से अधिक समय से पानी में डूबी हुई है और स्थानीय लोग बस पर सवार ज्यादातर लोगों के मारे जाने की आशंका जता रहे हैं, हालांकि शुरुआती राहत कार्य में तीन लोगों को जीवित निकाल लिया गया. साथ ही चार शवों को भी बाहर निकाला गया है. पूरी की पूरी बस पानी में डूबी हुई है. उक्त बस दरभंगा से सीतामढ़ी जा रही थी. विस्तृत जानकारी की अभी प्रतीक्षा है. राहत कार्य के लिए जेसीबी मशीन को घटना स्थल बुलाया गया है. बस पर सवार कई लोगों के परिजन भी पहुंच चुके हैं और अपनों की तलाश कर रहे हैं. घटनास्थल पर दहशत, भय और आशंका का माहौल है.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.