Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


आरक्षण पर रार - सुशील मोदी ने कहा लालू अफवाह मास्टर

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:20:19:33 PM / Sat, Jun 25th, 2016 |


पटना २५ जून - पूर्व उपमुख्यमंत्री सुषील कुमार मोदी ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को पत्र लिख कर कहा है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्पष्टीकरण के बावजूद कि केन्द्रीय विष्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति में आरक्षण की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वे नाहक में भ्रम फैला रहे हैं। मोदी ने अपने पत्र में लालू प्रसाद का ध्यान बिहार सरकार द्वारा दलित, पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राषि एक-डेढ़ लाख रुपये से घटा कर अधिकतम 15 हजार रुपये तक सीमित करने की ओर आकृष्ट किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार की इस कार्रवाई से हजारों दलित, पिछड़े व अतिपिछड़े वर्ग के छात्रों को बीच में पढ़ाई छोड़ने के लिए विवष होना पड़ रहा है। 
लालू प्रसाद को ‘अफवाह मास्टर’ की संज्ञा देते हुए मोदी ने कहा है कि विगत विधान सभा चुनाव में भले ही आरक्षण के मुद्दे पर गलतफहमी पैदा करके वे वोट ले लिए मगर हर बार जनता को भ्रमित करने की उनकी तरकीब कारगर नहीं होगी। जब केन्द्र सरकार और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति में आरक्षण की जो व्यवस्था यूपीए सरकार के दौरान 09 अक्तूबर, 2006 और 24 जनवरी, 2007 को विष्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से गाइड लाइन जारी कर लागू की गई थी वहीं आज भी बहाल है तो फिर बार-बार जानबूझ कर लालू प्रसाद भ्रम पैदा करने की कोषिष कर रहे हैं। लालू प्रसाद लाख प्रयास कर लें, इस बार उनकी दाल गलने वाली नहीं है। 
मोदी ने अपने पत्र में लिखा है कि यूपीए सरकार जिसमें लालू प्रसाद रेल मंत्री थे के समय जारी गाइडलाइन के मुताबिक ही प्राध्यापकों को आरक्षण दिए जाने की व्यवस्था आज भी बहाल है। अगर लालू प्रसाद को कोई एतराज था तो उस समय चुप क्यों रहें? बेबुनियाद और असत्य बयान देकर आरक्षण नीति पर भ्रम फैलाने की कोषिष करने वाले लालू प्रसाद को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देष की जनता से माफी मांगनी चाहिए। 
मोदी ने लिखा है कि बिहार में दलित, पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग की छात्रवृत्ति में करोड़ों का घोटाला हुआ। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय उनकी सरकार ने छात्रवृत्ति की राषि डेढ़ लाख से घटा कर अधिकतम 15 हजार तक सीमित कर दिया, जबकि किसी भी गैर सरकारी तकनीकी संस्थानों की वार्षिक फीस एक-डेढ़ लाख रुपये से कम नहीं है। फीस जमा नहीं होने के कारण संस्थानों की ओर से छात्रों को निकाला जा रहा है। नतीजतन हजारों छात्र बीच में पढ़ाई छोड़ने के लिए विवष हो रहे हैं।
मोदी ने कहा है कि भाजपा हमेषा से दलितों, पिछड़ों के आरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध रही है। भाजप के रहते आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता है। आप बिहार सरकार के ‘अदृष्य’ मुखिया हैं। आरक्षण पर भ्रम फैलाने के बजाय अपनी सरकार पर दलित, पिछड़ा विरोधी रवैया छोड़ने का दबाव बनायें और नामांकित छात्रों को संस्थान द्वारा निर्धारित फीस का अविलम्ब भुगतान करायें ताकि हजारों दलित, पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों का भविष्य बच सके।   
 



Related News


गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़

चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-

गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या

15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड

गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ

युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन

कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल

प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा

प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर

आतंकवादी मसूद  अज़हर के सर कलम करने वाले को

वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com