- Home
- rajniti
- News in detail
भारतीय राजनीति में बड़ी लंबी है वंश की बेल
By
समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date:18:35:24 PM / Fri, Jan 1st, 2016 |
तमिलनाडु में राजनीति के शिखर पुरुष करुणानिधि
भारतीय राजनीति में तीसरा सबसे बड़ा कुनबा है तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का। एम करुणानिधि की पार्टी द्रविड मुन्नेत्रम कषगम तमिलनाडु में दूसरा सबसे बड़ा दल है। 1969 में डीएमके के संस्थापक सीएनअन्नादुरई के बाद करुणानिधि ने पार्टी की कमान संभाली और राज्य के मुख्यमंत्री बने।
तमिल फिल्मों के पटकथा लेखक रहे करुणानिधि ने 60 साल के लंबे राजनीतिक जीवन में दूसरों के मुकाबले परिवार के सदस्यों को राजनीति में ही आगे बढ़ाया। उनके दोनों बेटे एमके स्टालिन और अलगिरी मेयर और विधायक रहे हैं। जबकि उनकी बेटी कनिमोझी सांसद रह चुकी हैं।
हालांकि 2जी घोटाले में उन्हें जेल जाना पड़ा था। इसके अलावा करुणानिधि के भतीजे ए राजा और भतीजे मुरासोली मारन के पुत्र दयानिधि मारन केन्द्र में मंत्री भी रह चुके हैं। दायानिधि के पिता मुरासोली भी करुणानिधि की उंगली पकड़ कर राजनीति में शीर्ष तक पहुंचे और केन्द्र में मंत्री रहे।
इसके अलावा करुणानिधि और मारन परिवार ने राजनीतिक रसूख की बदौलत ही अकूत दौलत इकट्ठा की है। दयानिधि के भाई कलानिधि खरबों की हैसियत वाले सन टीवी के मालिक हैं तो करुणानिधि के बेटे स्टालिन का भी बड़ा कारोबार है।
Share
Related News
गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़
चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार-
गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या
15 जनवरी तक प्रदेश का एक शख्स राशन कार्ड
गरीबों और कमजोरों के लिए अपनी आवाज़ दृढ़ता के साथ
युवाओं में ‘देश सर्वप्रथम’ का भाव उत्पन्न करें छात्र संगठन
कोयले की कोई कमी नहीं है-पीयूष गोयल
प्रधानमंत्री का उत्तर प्रदेश में वाराणसी और गाजीपुर दौरा
प्रधानमंत्री अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की यात्रा पर
आतंकवादी मसूद अज़हर के सर कलम करने वाले को
वायु सेना प्रमुख ने एक्स कोप इंडिया-18 का दौरा किया
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों के आश्रय स्थलों के