Breaking News
By समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,06 Jan 2019 09:01:30 pm |
समाचार नाउ ब्यूरो- गया में नक्सलियों के गढ़ परैया से पुलिस ने पांच कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा । सभी अपराधी गया में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मीटिंग कर रहे थे । पुलिस को जैसे ही इसकी भनक मिली चारों ओर से घेराबंदी कर सभी अपराधियों को धर दबोचा । कुख्यात अपराधियों में नक्सली भी शामिल है । इनके पास से हथियार जिंदा कारतूस और नगद रुपये भी बरामद किए गये हैं । इस संदर्भ में गया के एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया की खबर मिली थी की परैया थाना क्षेत्र के बिभिन्न इलाको में अपराध कर्मियों का आतंक फैला हुआ था ! पुलिस से आँख मिचौली कर अपराधीयो के साथ - साथ नक्सली संगठनों ने भी अपराध के अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे थे तभी परैया थाना अध्यक्ष एवं टेक्नीकल सेल की मदत से एक योजना बनाई गई ! जिसमे पाच अपराधकर्मी गिरफ्तार किये गए जिनके पास से 25 हजार रुपया नगद दो देशी कट्टा नौ ज़िंदा कारतूस बरामद किये गए ! उन्होंने बताया की ये अपराधकर्मी पूर्व में कई संगे अपराध में सलिप्त रहे है और आगे भी अपराध करने की योजना बना रहे थे ,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर बिफल कर दिया
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.