Breaking News
By समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,06 Jan 2019 08:01:52 pm |
समाचार नाउ ब्यूरो- भारत सरकार की महत्वकांछि योजना आयुष्मान भारत जब लागू हुआ तो लोगों को ये लगा कि अब चिकित्सा सेवा सरल और शुलभ हो जाएगा मगर आलम कुछ और देख अब लोग गुस्से से लाल हैं।मामला आरा के सदर अस्पताल का है जहां आज शुबह से ही आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने कई मरीजों ने लाइन लगा अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे तभी काउंटर खुलने पर तैनात कर्मचारी ने बताया कि उसके कम्प्यूटर को चूहे ने कतर दिया है और तीन दिन से काउंटर पर कोई काम नही हो रहा है।इस स्थिति में मरीजों ने आरोप लगाया कि ये काउंटर 11 बजे खुलता है और 2 बजे बन्द हो जाता है।जबकि खुलने और बन्द करने का कीच और टाइम है।अब सवाल ये उठता है कि आखिर अस्पताल प्रशासन ने अभी तक कम्प्यूटर को ठीक क्यों नही करवाया और आयुष्मान भारत योजना में शामिल कर्मियों पर करवाई क्यों नही की।क्या आयुष्मान भारत योजना केवल फाइलों तक ही सिमट कर रह जायेगा या इस योजना को सुचारू रूप से चलाया जाएगा।बहरहाल मरीजों का गुस्सा चरम पर देखने को मिला जबकि अस्पताल प्रशासन कुछ भी कहने से कतराता दिखा
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.