Breaking News
By समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,06 Jan 2019 09:01:37 pm |
समाचार नाउ ब्यूरो- राज्य में शिक्षा की स्थिति हाशिए पर है। भोजपुर में शिक्षकों का आरोप है कि विगत वर्ष आमरण अनशन पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ बनी आम सहमति एवं समझौता महज खानापूर्ति है। इसी बात से नाराज भोजपुर के शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर शिक्षकों में डीईओ और डीपीओ के खिलाफ जमकर नाराजगी देखी गई। धरना पर बैठे शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए भोजपुर के डीइओ और डीपीओ पर भ्रष्ट होने का गंभीर आरोप लगाया। इसी बिहार में जब शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी तो इन लोगों को लगता था जैसे सारा जहां मिल गया पर समय के साथ हर जगह इनको चलने का काम सरकार ने किया है यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि घेराव कर रहे हैं यह शिक्षक बोल रहे हैं। आरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी का आज जिले के नियोजित शिक्षकों ने अहले सुबह से ही घेराव कर रखा है और सारे कामकाज को ठप कर दिया है इन शिक्षकों ने सरकार से अपने पूर्ण वेतन की भुगतान करने की मांग की है शिक्षकों का गुस्सा देखने को मिल रहा है इन नियोजित शिक्षकों ने सरकार पर अपने आप को चलने का आरोप लगाया है नियोजित शिक्षकों ने सरकार को आगाह किया है कि जल्द से जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो यह अब आंदोलन का रूप लेंगे और सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाएंगे
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.