Breaking News
By समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,06 Jan 2019 08:01:09 pm |
समाचार नाउ ब्यूरो- भोजपुर जिले के जगदीशपुर नगर स्थित इफको बाजार केंद्र पर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब खाद लेने आये किसानों से निर्धारित राशि से ज्यादा पैसा लिए जाने एवं खाद के साथ केंद्र के संचालक द्वारा जबरन जिंक दिये जाने की बात कही गई। इफको केंद्र के इस मनमानी से परेशान किसान शिकायत लेकर जगदीशपुर एसडीएम के पास पहुंचे। समस्या सुनने के बाद किसानों के शिकायत पर जगदीशपुर एसडीएम द्वारा आनन फानन में कार्यपालक दंडाधिकारी दीपक कुमार सिन्हा को मौके पर भेज जाच करने के लिए कहा गया ।एसडीएम के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी इफको केंद्र पर पहुंचे। हो- हल्ला कर रहे किसानों से बातचीत कर किसानों के शिकायत पर यथासंभव समाधान कर किसानों के गुस्से को शांत कर लगभग आधे घंटे के बाद वापस चले गए।बावजूद इसके किसानों ने बताया कि केंद्र के काउंटर पर बैठे व्यक्ति द्वारा निर्धारित राशि 266 रुपये के बदले 270 रुपये लिया जा रहा है नहीं देने पर खाद नहीं दिया जा रहा है।किसानों ने जानबूझकर लेट से रसीद काटने एवं मनमानी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। हंगामा की सुचना मिलते ही जगदीशपुर बीडीओ एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी केंद्र पर पहुंचे।उसके बाद किसानों को शांत कराया गया ।
अब सवाल यह उठता है कि एक तरफ सरकार द्वारा किसानों को ससमय एवं उचित दरों पर खाद एवं यूरिया उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जाता है तो फिर किसानों के ही सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खोले गए इफको बाजार या केंद्र के कर्मियों द्वारा मनमानी एवं सरकार द्वारा निर्धारित राशि से ज्यादा की राशि क्यों वसूली जा रही है।किसके शह पर ऐसा कार्य किया जा रहा है? संबंधित अधिकारी अपनी जवाददेही से क्यों पीछे भाग रहे हैं
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.