Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,09 Jul 2018 09:07:31 am |
समाचार नाऊ ब्यूरो रांची : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने कहा है कि नरेेंद्र मोदी साफ नीयत और सही विकास के संकल्प के साथ देश की सेवा में लगे हैं. केंद्र और राज्य सरकार उपलब्धियों से लदी है. नरेंद्र मोदी देश के प्रधान सेवक है़ं वह देश निर्माण के कामगार है़ं
वहीं राहुल गांधी प्रधानमंत्री की कुर्सी को बपौती समझने वाले नामदार है़ं मोदी गरीबों की सेवा कर इस कुर्सी तक पहुंचे है़ं अस्तित्व बचाने के लिए विपक्ष कह रहा है कि मोदी को रोको, जबकि देश की गरीब जनता कह रही है कि मोदी को जाने से रोको़ डॉ पात्रा रविवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़
डॉ पात्रा ने केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने विपक्ष के महागठबंधन पर भी निशाना साधा. कहा कि राज्य में रघुवर दास की सरकार ने बीमारू झारखंड राज्य को विकासोन्मुख बनाया है. राज्य में गरीबों और आदिवासियों के उत्थान के लिए कई काम हो रहे हैं. विकास दर मेें झारखंड गुजरात के बाद दूसरे नंबर पर है. 741 योजनाओं में 596 योजनाएं केवल आदिवासियों के लिए चल रही है़ं
राज्य में स्थानीय नीति बनाते हुए 1़50 लाख स्थानीय युवकों को नौकरी दी गयी़ कौशल विकास में तीन लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है़ इसमें एक लाख लोगों को नौकरी दी जायेगी. इज ऑफ डूइंग में झारखंड पहले स्थान पर है़ महिला सशक्तीकरण की दिशा मेें राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है़
एक रुपये में महिलाएं अपने नाम संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करा रही हैं. राज्य में 55 लाख महिलाएं आज मालकिन बनी है़ं मौके पर पार्टी प्रवक्ता जेबी तुबिद, प्रवीण प्रभाकर, प्रतुल शाहदेव, राजेश कुमार शुक्ला और दीनदयाल वर्णवाल मौजूद थे़
बेल (जमानत) गाड़ी पर बैठे महागठबंधन के नेता देश को पीछे धकेलना चाहते हैं : डॉ पात्रा ने कहा कि देश में आज तथाकथित अवसरवादी गठबंधन बन रहा है़ इसके नेता बेल (जमानत ) गाड़ी पर बैठे है़ं ये नेता बेल पर बाहर आये है़ं देश को पीछे धकेलने के लिए ये बाहर आये है़ं सोनिया गांधी-राहुल गांधी नेशल हेराल्ड के पांच हजार के घोटाले में 50 हजार जमानत राशि देकर बाहर हैं. पी चिदंबरम को इन्सटॉलमेंट में जमानत मिल रही है. उनके पुत्र कार्तिक भी बेल पर बाहर है़ं ये लोग देश को भ्रष्टाचार की ओर ले जाना चाहते है़ं
हर एक मिनट में 44 लोग गरीबी रेखा से ऊपर जा रहे हैं : डॉ पात्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है़ हाल में ही एक अंतरराष्ट्रीय सर्वे आया है़ इसमें बताया गया है कि हर मिनट देश में 44 लोग गरीबी रेखा से ऊपर जा रहे है़ं बेहतर जिंदगी की ओर बढ़ रहे है़ं पांच करोड़ हिंदुस्तानी अच्छे दिन की ओर बढ़े है़ं
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.