top banner

Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


रघुवर दास की सरकार ने बीमारू झारखंड राज्य को विकासोन्मुख बनाया

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,09 Jul 2018 09:07:31 am |


समाचार नाऊ ब्यूरो  रांची : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने कहा है कि नरेेंद्र मोदी साफ नीयत और सही विकास के संकल्प के साथ देश की सेवा में लगे हैं. केंद्र और राज्य सरकार उपलब्धियों से लदी है. नरेंद्र मोदी देश के प्रधान सेवक है़ं  वह देश निर्माण के कामगार है़ं   

वहीं राहुल गांधी प्रधानमंत्री की कुर्सी को बपौती समझने वाले नामदार है़ं  मोदी गरीबों की सेवा कर इस कुर्सी तक पहुंचे है़ं  अस्तित्व बचाने के लिए विपक्ष कह रहा है कि मोदी को रोको, जबकि देश की गरीब जनता कह रही है कि मोदी को जाने से रोको़  डॉ पात्रा रविवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़  

 डॉ पात्रा ने केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने विपक्ष के महागठबंधन पर भी निशाना साधा. कहा कि राज्य में रघुवर दास की सरकार ने बीमारू झारखंड राज्य को विकासोन्मुख बनाया है. राज्य में गरीबों और आदिवासियों के उत्थान के लिए कई काम हो रहे हैं. विकास दर मेें झारखंड गुजरात के बाद दूसरे नंबर पर है. 741 योजनाओं में 596 योजनाएं केवल आदिवासियों के लिए चल रही है़ं   

राज्य में स्थानीय नीति बनाते हुए 1़50 लाख स्थानीय युवकों को नौकरी दी गयी़   कौशल विकास में तीन लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है़   इसमें एक लाख लोगों को नौकरी दी जायेगी. इज ऑफ डूइंग में झारखंड पहले स्थान पर है़   महिला सशक्तीकरण की दिशा मेें राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है़  

एक रुपये में महिलाएं अपने नाम संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करा रही हैं. राज्य में 55 लाख महिलाएं आज मालकिन बनी है़ं  मौके पर पार्टी प्रवक्ता जेबी तुबिद, प्रवीण प्रभाकर, प्रतुल शाहदेव, राजेश कुमार शुक्ला और दीनदयाल वर्णवाल मौजूद थे़  

बेल (जमानत) गाड़ी पर बैठे महागठबंधन के नेता देश को पीछे धकेलना चाहते हैं : डॉ पात्रा ने कहा कि देश में आज तथाकथित अवसरवादी गठबंधन बन रहा है़  इसके नेता बेल (जमानत ) गाड़ी पर बैठे है़ं  ये नेता बेल पर बाहर आये है़ं  देश को पीछे धकेलने के लिए ये बाहर आये है़ं   सोनिया गांधी-राहुल गांधी नेशल हेराल्ड के पांच हजार के घोटाले में 50 हजार जमानत राशि देकर बाहर हैं. पी चिदंबरम को इन्सटॉलमेंट में जमानत मिल रही है. उनके पुत्र कार्तिक भी बेल पर बाहर है़ं    ये लोग देश को भ्रष्टाचार की ओर ले जाना चाहते है़ं   

 

हर एक मिनट में 44 लोग गरीबी रेखा से ऊपर जा रहे हैं : डॉ पात्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है़  हाल में ही एक अंतरराष्ट्रीय सर्वे आया है़  इसमें बताया गया है कि हर मिनट देश में 44 लोग गरीबी रेखा से ऊपर जा रहे है़ं  बेहतर जिंदगी की ओर बढ़ रहे है़ं  पांच करोड़ हिंदुस्तानी अच्छे दिन की ओर बढ़े है़ं



Related News


रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के

सरकार का यह लक्ष्य पहले पुनर्स्थापन फिर विस्थापन- रघुवर

बेटी के जन्म पर उसकी मां के खाता में

भाजपा कार्यसमिति की बैठक - चुनावी एजेंडे से लेकर संगठन

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) पर प्रतिबंध के लिए

डॉ प्रदीप कुमार का फ्लैट ईडी ने किया जब्त

सबसे बड़ा घोटाला राफेल डील : गुलाम नबी

सात जिलों में नक्सलियों के खिलाफ होगी सख्ती

कांग्रेस सरकार का इतिहास भ्रष्टाचार के उदाहरणों से भरा पड़ा

यूपीए सरकार ने बर्बाद कर दी शिक्षा व्यवस्था :रघुवर दास

एक करोड़ लाभुकों को वोट में तब्दील करने में

झारखंड राज्य को-ऑपरेटिव बैंक के 119.42 करोड़ रुपये डूब

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com