Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,05 Jun 2018 05:06:31 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग में अपनाई जाने वाली सर्वोत्तम प्रथाओं को अपना कर उपयोगकर्ताओं (यूजर) को बेहतर अनुभव सुनिश्चित करने संबंधी केन्द्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल के विज़न के अनुरूप रेलवे के ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल www.irctc.co.in ने अब अपने नए यूजर इंटरफेस का बीटा वर्जन लांच किया है। नए लिंक में उपयोगकर्ताओं के अनुकूल और भी ज्यादा विशेषताएं हैं।
‘डिजिटल इंडिया’ पहल ने सरकारी संगठनों के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति का उपयोग करने और भारत के नागरिकों के जीवन को आसान बनाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। अत्याधुनिक ई-टिकट (एनजीईटी) प्रणाली सृजित कर रेलवे की नई ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली ने यात्रा की योजना एवं टिकटों की खरीद को स्वत: स्वरूप प्रदान कर रेल टिकटों की बुकिंग के तौर-तरीकों को आसान एवं और भी ज्यादा तेज कर दिया है।
वर्तमान समय में भारतीय रेलवे में कुल आरक्षित टिकटों के लगभग दो तिहाई की ऑनलाइन बुकिंग ही होती है
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.