Breaking News
By Radhika Pandey | Publish Date: Wed ,31 Mar 2021 03:03:20 pm |
देश में कोरोना की स्थिति बहुत ही खतरनाक होती जा रही है. मार्च महीने में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ा है और 62 हजार प्रतिदिन के हिसाब से केस भी सामने आये हैं. महाराष्ट्र की स्थिति सबसे खतरनाक है जो कोरोना का एपिसेंटर बनता जा रहा है. वहां पिछले 49 दिनों में 91 हजार केस सामने आये हैं.
मार्च महीने में लगातार कई दिनों से महाराष्ट्र में 30 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं. बीएमसी के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने माना है कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गयी है. उन्होंने जो चौंकाने वाली बात बतायी है उसके अनुसार 91 हजार में से 74 हजार केस ऐसे हैं जिनमें कोई लक्षण ही नहीं है.
बीएमसी के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा है कि सरकार लॉकडाउन लगाना नहीं चाहती है. लेकिन लोग लापरवाही करते हैं और इसी का परिणाम है कि प्रदेश में कोरोना के मामले इतने अधिक हो गये हैं. अगर लोग गाइडलाइन का पालन करें तो लॉकडाउन नहीं लगेगा. आम लोग मास्क भी नहीं पहनते हैं जो परेशानी का कारण है.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.