Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,02 May 2018 06:05:58 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो -बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को दिल्ली के एम्स से मंगलवार को रांची के रिम्स में शिफ्ट किया गया. यहां लालू को कॉर्डियोलॉजी ब्लॉक में रखा गया है. उनका इलाज डॉ उमेश प्रसाद करेंगे. उनकी सुरक्षा और परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इससे पहले लालू आज सुबह करीब 9:15 बजे राजधानी एक्सप्रेस से राची पहुंचे. उनके पहुंचने के मद्देनजर रांची रेलवे स्टेशन की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी थी. स्टेशन पर 100 से ज्यादा रैफ के जवान तैनात किये गये थे, साथ ही रांची पुलिस के जवान भी वहां मौजूद थे. रांची एसपी सहित कई आलाअधिकारियों ने भी रांची रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी.
राजधानी एक्सप्रेस से लालू प्रसाद यादव व्हीलचेयर पर उतरे. उनके साथ राजद नेता भोला यादव भी थे. लालू को सुरक्षा के मद्देनजर मेन गेट से न निकालकर टिकट काउंटर से निकाला गया, जहां एम्बुलेंस पहले से खड़ी थी. लालू को एम्बुलेंस में बैठाकर रिम्स लाया गया. रिम्स में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. लालू को रिम्स में तीसरे तल्ले के कमरा नंबर-3 में रखा गया है, जहां आज अतिरिक्त सीसीटीवी लगाया गया है, ताकि लालू से मिलने वालों पर कड़ी नजर रखी जा सके. रिम्स में एक अलग व्यवस्था भी देखने को मिली. लालू को कॉर्डियोलॉजी ब्लॉक में पिछले रास्ते से ले जाया गया.
रिम्स ने लालू प्रसाद के जांच के लिये पांच सदस्यीय टीम गठित की गयी है. टीम में मेडिसिन के डॉ उमेश प्रसाद, सर्जरी से डॉ आरजी बाखला, न्यूरो सर्जरी से डॉ अनिल कुमार, कार्डियोलॉजी से डॉ प्रकाश कुमार, यूरोलॉजी से डॉ अरशद जमाल व आई से डॉ वीवी सिन्हा शामिल है
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.