Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,02 May 2018 06:05:25 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो रांची : झारखंड में बुधवार को दोपहर बाद हुई थोड़ी देर की बारिश ने लोगों के लिए भारी परेशानियां खड़ी कर दी. ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया, तो सड़कों पर पेड़ गिर जाने से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई. रांची के ठाकुरगांव और इसके आसपास के इलाके में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. इससे खेतों में पानी जम कर गया और बर्फ गिरने की वजह से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ.
खेलगांव चौक से पहले बांधगाड़ी के पास एक मोपेड सवार बाल-बाल बच गया. यहां एक सूखे पेड़ की बड़ी और मोटी डाली मोपेड पर गिर गयी. गनीमत थी कि उस वक्त मोपेड का मालिक वाहन से थोड़ी दूर था. बांधगाड़ी के पास रोड के किनारे फुटपाथ पर बनी एक दुकान उजड़ गयी. बोड़िया से कांके ब्लॉक की ओर जाने वाले रास्ते के बीच में भी पेड़ गिर गया है, जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारु करने की कोशिशें की जा रही हैं.
खेलगांव चौक से पहले बांधगाड़ी के पास एक मोपेड सवार बाल-बाल बच गया. यहां एक सूखे पेड़ की बड़ी और मोटी डाली मोपेड पर गिर गयी. गनीमत थी कि उस वक्त मोपेड का मालिक वाहन से थोड़ी दूर था. बांधगाड़ी के पास रोड के किनारे फुटपाथ पर बनी एक दुकान उजड़ गयी. बोड़िया से कांके ब्लॉक की ओर जाने वाले रास्ते के बीच में भी पेड़ गिर गया है, जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारु करने की कोशिशें की जा रही हैं.
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, 5 मई तक तेज हवाएं और हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है. 6 मई तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. गुरुवार (तीन मई) को आकाश में हल्के बादल छाये रहेंगे. गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 4 मई को भी तेज हवाओं के साथ वर्षा हो सकती है. 7 मई को मौसम साफ हो सकता है. मौसम साफ होते ही गर्मी बढ़ने लगेगी. विभाग के मुताबिक, इस दौरान न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री के बीच रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री रहने की उम्मीद है.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.