Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


विराट कोहली को काउंटी खेलने से इंग्लैंड केपूर्व कप्तान को है आपत्ति

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,30 Mar 2018 08:03:46 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो - इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विलिस ने काउंटी क्रिकेट में विदेशी खिलाडि़यों के खेलने पर आपत्ति जताई है। विलिस ने यह बात विराट कोहली के सरे काउंटी के लिए खेलने की खबरों पर कही। जून में शुरू हो रहे भारत के इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए कोहली कुछ समय के लिए इंग्लैंड की काउंटी सरे के लिए खेलना चाहते हैं।

विलिस ने कहा कि मैं काउंटी क्रिकेट में विदेशी खिलाडि़यों के खेलने का समर्थक नहीं हूं। विलिस ने स्काई स्पो‌र्ट्स को बताया कि विदेशी खिलाडि़यों के खेलने से हमारे युवा खिलाडि़यों को कोई फायदा नहीं पहुंचता है। हमारी टेस्ट टीम को सुधारने का एक ही तरीका है कि काउंटी चैंपियनशिप में जितना हो सके इंग्लैंड के लिए खेल सकने वाले खिलाडि़यों को ही मौका दिया जाए। विलिस ने कोहली को एक मैच के लिए पांच अंकों की संभावित रकम देने को भी बकवास करार दिया। 68 वर्षीय इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि वह कोहली को शायद हर मैच के लिए पांच अंकों में भुगतान कर रहे हैं ताकि वह टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लिश परिस्थितियों से तालमेल बैठा सके। यह बकवास है

इंग्लैंड के लिए 90 टेस्ट मैचों में 325 विकेट लेने वाले इस छह फुट छह इंच लंबे गेंदबाज ने कहा कि इंग्लैंड को सभी विदेशी खिलाडि़यों पर काउंटी में खेलने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। उन्होंने कहा, कोहली को इंग्लैंड में वैसे ही संघर्ष करना चाहिए जैसा वह पहले करते आए हैं। मैं नहीं चाहता कि इंग्लैंड विदेशी खिलाडि़यों को काउंटी में खिलाने की वजह से मैच हारने लग जाए

बल्लेबाजी में लगातार नए कीर्तिमान बनाने वाले कोहली इंग्लैड में हालांकि संघर्ष करते नजर आए हैं। इंग्लैंड में खेले कुल पांच टेस्ट मैचों में कोहली ने सिर्फ 13.40 के बल्लेबाजी औसत से 134 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान के लिए इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करना पहली प्राथमिकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच एक अगस्त से एजबेस्टन में खेला जाएगा।



Related News


इंग्‍लैंड को 7 विकेट से रौंदकर भारत ने टी-20 शृंखला

पाकिस्तान चलाता है बॉल टेंपरिंग की यूनिवर्सिटी : बलविंदर सिंह

बॉल टेंपरिंग मामले में स्मिथ-वॉर्नर पर बैन को लेकर गौतम

बॉल टेंपरिंग विवाद से आहत स्टीव वॉ ने सोशल मीडिया

टी 20 में सबसे ज़्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज़

एशिया कप हॉकी में भारत ने मलयेशिया को 6-2 से

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का अवतार कॉमिक हीरो

युवराज सिंह की भाभी ने दर्ज किया घरेलू हिंसा

अबकी किसका होगा T-20: आॅस्ट्रेलिया का या भारत?

लखनऊ पहुंचे सचिन तेंदुलकर प्रसंशकाें ने किया जाेरदार स्वागत

कपिल से ना करें हार्दिक पांड्या की तुलना- सौरभ

सानिया आैर बोपन्ना चाइना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com