Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,30 Mar 2018 07:03:08 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - चुरियन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट से मात दे दी। इस मैच को जीतकर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली। सेंचुरियन में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 128 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 18.4 ओवर में ही 189 रन बनाकर दूसरा T20 मैच जीत लिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया, जिसे कोई भी खिलाड़ी कभी नहीं बनाना चाहेगा
सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में युजवेंद्र चहल ने भारत की तरफ से टी-20 मुकाबले में सबसे ज़्यादा रन देने का रिकॉर्ड बनाया है। दूसरे टी 20 मैच में चहल ने 4 ओवर में 16 रन प्रति ओवर की इकॉनमी से रन लुटाए। चहल ने 4 4 ओवर में 64 रन दिए। इतनी ही नहीं द. अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने चहल की खूब धुनाई की। इस मैच में उनकी गेंदों पर चौकों से ज्यादा छक्कों की बरसात हुई।
चहल की गेंदों पर इस मुकाबले 7 छक्के और 2 चौके लगे खास बात ये रही की इतने रन लुटाकर भी वो कोई विकेट भी नहीं ले सके। 4 ओवर में 64 रन लुटाकर वो अब भारत की तरफ से टी 20 मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। चहल से पहले ये रिकॉर्ड जोगिंदर शर्मा के नाम था। जोगिंदर शर्मा ने 2007 चार ओवर में 57 रन लुटाए थे।
यह भारतीय गेंदबाज चार ओवर में 64 रन खर्च करके सबसे महंगा गेंदबाज बना। धौनी ने 16वें ओवर में डुमिनी की स्टंपिंग छोड़ी तो चहल ने अपने ही ओवर में बेहरदीन का कैच भी छोड़ा।
सेंचुरियन में 6 ओवर में 64 रन देकर युजवेंद्र चहल भले ही टी 20 में भारत की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज़ बन गए हों, लेकिन वो इस फॉर्मेट में भारत के सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी हैं। चहल ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए मैच में 25 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। ये टी 20 क्रिकेट में भारत की तरफ से किसी भी गेंदबाज़ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.