top banner

Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


अश्विनी कुमार चौबे ने पेश की खाद्य पौष्टीकरण पर एफएसएसएआई की रिपोर्ट

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,20 Oct 2017 02:10:09 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो - स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज यहां विश्‍व खाद्य दिवस के अवसर पर भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा ‘पोषण सुरक्षा : भागीदारी एवं अभिसरण’ पर आयोजित राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन के दौरान ‘भारत में व्‍यापक खाद्य पौष्‍ट‍ीकरण-अब तक की यात्रा और आगे की राह’ पर एक व्‍यापक रिपोर्ट पेश की। श्री चौबे ने इस अवसर पर खाद्य पौष्‍टीकरण (फूड फोर्टिफिकेशन) वेबसाइट भी लांच की। श्रीमती प्रीति सूडान, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में सचिव एवं स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय में सचिव (नामित) और श्रीमती विजया श्रीवास्‍तव, विशेष सचिव एवं वित्‍तीय सलाहकार (स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय) भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।

 चौबे ने अपने मुख्‍य संबांधन में कहा कि केवल यह पर्याप्‍त नहीं है कि भोजन उपलब्‍ध है, बल्कि भोजन को पौष्टिक भी होना चाहिए। उन्‍होंने पोषण युक्‍त खाद्य पदार्थों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत पर विशेष बल दिया और इसके साथ ही खाद्य पदार्थों में मिलावट के प्रति आम जनता को आगाह किया।

इस अवसर पर भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने अपनी एक नई पहल ‘इंडियन फूड रिकवरी एलायंस (आईएफआरए)’ का आगाज किया, जो देश में ‘खाद्य पुनर्प्राप्ति साझेदारों’ का एक गठबंधन है और जिसका उद्देश्‍य भारत में भुखमरी की समस्‍या से निपटना और खाद्य पदार्थों की बर्बादी की रोकथाम करना है। 

‘खाद्य पुनर्प्राप्ति साझेदारों’ ने इस अवसर पर खाद्य पदार्थों की पुनर्प्राप्ति के अपने मौजूदा मॉडलों का प्रदर्शन किया और इसके साथ ही एक ऐसे एकीकृत वेब आधारित प्‍लेटफॉर्म का भी प्रदर्शन किया, जिसे अभी विकसित किया जा रहा है। प्रायोगिक आधार पर जारी किये गये इस वेब आधारित प्‍लेटफॉर्म के जरिए इच्‍छुक दानदाता, व्‍यक्ति एवं स्‍वयंसेवक इस पहल का एक हिस्‍सा बनने के लिए खुद का पंजीकरण करा सकते हैं। इसके तहत दानदाता अपनी व्‍यक्तिगत लॉग-इन के जरिए खुद के द्वारा दान किये गये खाद्य पदार्थों से जुड़े सभी आंकड़ों, जानकारियों एवं ताजा स्थिति पर नजर रख सकते हैं। इस प्‍लेटफॉर्म के जरिए खाद्य पदार्थों की हानि एवं इनकी बर्बादी की रोकथाम करने और अतिरिक्‍त बचे खाद्य पदार्थों की सुरक्षित पुनर्प्राप्ति (रिकवरी) करने के बारे में नागरिकों, खाद्य पदार्थों से जुड़े कारोबारियों और विभिन्‍न खाद्य पुनर्प्राप्ति एजेंसियों का मार्गदर्शन भी हो सकता है।

सम्‍मेलन के दौरान एफएसएसईआई ने अब तक खाद्य पौष्‍टीकरण की दिशा में हुई प्रगति पर चर्चा एवं समीक्षा की, विभिन्‍न अनुभवों और महत्‍वपूर्ण जानकारियों को साझा किया तथा इसके साथ ही आगे की राह पर चर्चा करने के लिए विभिन्‍न हितधारकों को आमंत्रित किया। प्रमुख केन्‍द्रीय मंत्रालयों द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं और इस दिशा में प्रगतिशील राज्‍य सरकारों जैसे कि कर्नाटक एवं मध्‍य प्रदेश और केन्‍द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने मंत्रिस्‍तरीय कार्यदलों का गठन किया है। विकासात्‍मक साझेदारों ने अपने संसाधनों के जरिए इसमें सहयोग देने का संकल्‍प व्‍यक्‍त किया है।

एफएसएसआई ने भारत में समस्‍त क्षेत्रों से जुड़े निकायों के नेटवर्कों के एक समग्र नेटवर्क का सृजन करने के साथ-साथ प्रौद्योगिकी से लाभ उठाते हुए सभी हितधारकों के बीच आसान संचार व्‍यवस्‍था कायम करने का लक्ष्‍य रखा है, ताकि प्रत्‍येक निकाय एकसमान दिशा में कार्यरत होते हुए खाद्य पदार्थों की बर्बादी कम करने के लिए आवश्‍यक कदम उठा सके। खाद्य पौष्‍टीकरण के अगले चरण में उपभोक्‍तओं से संपर्क बढ़ाया जाएगा, ताकि खाद्य पौष्‍टीकरण की जरूरत से लोगों को अवगत कराया जा सके।

इस अवसर पर एफएसएसएआई के चेयरमैन श्री आशीष बहुगुणा, एफएसएसएआई के सीईओ श्री पवन अग्रवाल और मंत्रालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारीगण तथा विकासात्‍मक साझेदारों एवं सिविल सोसायटी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।



Related News


देश में कोरोना की दूसरी लहर, 80 प्रतिशत संक्रमितों में

होली में केमिकल वाले रंगों से परहेज जरूरी, कलर छुड़ाने

MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर

राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों की

अच्छे स्वास्थ्य के लिए सबसे आवश्यक है पौष्टिक भोजन- PM

भारत ने जैव विविधता सम्‍मेलन (सीबीडी) को छठी राष्‍ट्रीय रिपोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2019 सीजन के लिए खोपरा के न्‍यूनतम

दिल्ली को वायु एवं जल प्रदूषण से मुक्त करने के

आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में इस्पात संयंत्र की

केन्द्र ने प्याज किसानों के लिए निर्यात प्रोत्साहन को दोगुना

भाजपा एक बार फिर मंदिर मंत्र के भरोसे फतेह की

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com