Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,15 Oct 2017 09:10:51 am |
समाचार नाऊ ब्यूरो : धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में जेल में बंद पंकज सिंह का पुलिस डीएनए टेस्ट करायेगी. पुलिस के अनुसार यूपी के सुल्तानपुर लंभुआ निवासी पंकज हत्याकांड का मास्टर माइंड है.
सरायढेला थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आवेदन देकर कहा है कि सरायढेला थाना कांड संख्या 50/17 के अभियुक्त पंकज सिंह का डीएनए टेस्ट व फिंगर प्रिंट लेना जरूरी है. इस कारण उसका ब्लड सेंपल व फिंगर प्रिंट लेने की अनुमति दी जाये. अदालत ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रवि नारायण की मौजूदगी में ब्लड सेंपल व फिंगर प्रिंट लेने की अनुमति दी. अदालत के आदेश पर पुलिस ने शनिवार को न्यायिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में पंकज सिंह का मंडल कारा धनबाद से ब्लड सेंपल व फिंगर प्रिंट लिया. पुलिस उसकी जांच सीएफएसएल से करायेगी.
जांच होगी कि किराये के कमरे से जब्त सामान का पंकज ने इस्तेमाल किया था कि नहीं?
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि जिस कमरे में डब्लू मिश्रा ने पांच शूटरों को ठहराया था, वहां से सिगरेट, तंबाकू, बरतन व खाने-पीने का सामान सीएफएसएल के अधिकारियों ने जब्त किया था. अब पंकज के खून से वैज्ञानिक तरीके से यह पता लगाया जा सकेगा कि उस कमरे में जब्त किये गये सामान पंकज द्वारा इस्तेमाल किया गया है या नहीं? पुलिस ने 11 अक्तूबर को पंकज सिंह का फिंगर प्रिंट लेने के लिए आवेदन दिया था. इसके पहले पुलिस अदालत की अनुमति से छह सितंबर को अमन सिंह, चंदन उर्फ रोहित उर्फ सतीश सिंह, कुर्बान अली उर्फ सोनू, सागर सिंह उर्फ शिबू व डब्लू मिश्रा के ब्लड सेंपल डीएनए टेस्ट के वास्ते लिये थे. विदित हो कि नलीन रंजन सिंह एएसआइ सरायढेला थाना की लिखित शिकायत पर डब्लू मिश्रा व पंकज सिंह के खिलाफ प्रतिरूपण द्वारा छल करना एवं आपराधिक षडयंत्र रचने की प्राथमिकी 31 मार्च 17 को दर्ज की गयी थी. कोलाकुसमा निवासी राम अह्लाद राय ने 23 मार्च 17 को पुलिस को आवेदन देकर बताया था कि 23 फरवरी को उन्होंने अपने मकान के एक कमरा मुन्ना जी नामक व्यक्ति को छह हजार रुपये किराया पर दिया था. उनके साथ चार लोग रहते थे. 22 मार्च को देखा कि कमरे में ताला लगा हुआ था. हत्या की घटना 21 मार्च शाम की है
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.