Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,13 Oct 2017 08:10:51 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - क्राइम के प्रति गिरिडीह एस पी इन दिनों काफी सख्त हो चुके है जिसके कारण ही राम नवमी और दुर्गा पूजा का त्यौहार गिरिडीह जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों में शांतिमय वातावरण में समन्नं हुवा। जिले में क्राइम के रोकथाम हेतु उन्होंने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारियो सहित जिले के सभी थानेदारो को कई टिप्स दिए।
क्राइम ग्राफ की समीक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर पुराना पुलिस लाइन में एसपी अखिलेश वी बैरियर की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग की गई। मौके पर सदर एस डी पीओ मनीष टोप्पो, डी एस पी जितवाहन उरांव,सरिया एसडीपीओ दीपक शर्मा, खोरीमहुआ एसडीपीओ प्रभार रंजन बरवार, डुमरी एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा समेत जिले भर के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे। बैठक में दुर्गा पूजा और मुहर्रम शांतिपूर्ण गुजर जाने पर एसपी ने सभी को बधाई दी।
इस दौरान तमाम लंबित कांडों की समक्षा की गई साथ ही आगे की रणनीति तैयार की गई। मीटिंग के बाद एस पी श्री वॉरिअर ने कहा कि महिला प्रताड़ना,साइबर क्राइम,रोड़ रॉबरी आदि को कन्ट्रोल करने को लेकर शख्त हिदायत दी गई है। बताया कि दीपावली, छठ आदि त्याहारों में अपराध बढ़ने की संभावना रहती है। इसी के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश जारी किया गया है
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.