Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,13 Oct 2017 07:10:45 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - झारखण्ड के चार जिले बॉर्डर से घिरे हिन्दीगीर इलाके में चार जिले के एसपी ने उग्रवादी की खोज में जंगलो और पहाड़ो की तह खंगाला ,अभियान एसपी आरसी मिश्रा समेत रांची के ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ,हज़ारीबाग एसपी अनूप बिरथरे ,चतरा एसपी अंजनी झा सहित रामगढ़ एसपी किशोर कौशल ने अपने बलों साथ पहुंचे ,पुलिस ने कई घंटो तक कैंप लगाकर उग्रवादियों खोजबीन के तहत पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया ,हालांकि पुलिस को कुछ खाश सफलता नहीं मिली ,लेकिन कहाँ जा सकता है अब झारखण्ड में उग्रवादियों को बच पाना काफी मुश्किल है झारखण्ड पुलिस के तेवर अब बदले -बदले से है ,आया दिन नक्ससली संघटन लोगो को परेशान कर रही है अब प्रशासन पुरे उग्रवादी संघटन पर पैनी नजर लगाए है किसी भी हाल में अब उग्रवादियों के हलकान को पुलिस बरदास नहीं करेगी ,सभी सलेंडर करे ,अन्यथा मारे जाएगे।
हज़ारीबाग जिले के एसपी ने साफ तौर से कहाँ बॉर्डर सटे इलाके जॉवेन्ट अभियान के तहत नक्सली एरिया में अभियान चलाया जा रहा है हाल के दिनों में हज़ारीबाग जिले के केरिडारी सहित अन्य इलाके में संघटन काफी सक्रिय है कई जिले में नक्सली पर्चा को चिपकाया जा रहा है संघटन लोगो के बिच हावी न हो जिसके तहत आज चार जिले के पुलिस जॉवेन्ट अभियान चला रही हे जल्द ही नक्सली पकड़े जायेगे या मारे जाएगें ,अब पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रखा है ,चार दिनों तक अभियान पहाड़ी और सुदूरवर्ती इलाके में चलाए जाएगी
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.