Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,04 Oct 2017 06:10:25 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - मोमेंटम झारखंड के तहत राजधानी रांची में हुए ग्लोबल समिट का असर अब कोडरमा में भी दिखेगा। ग्लोबल समिट में एमओयू के तहत कोडरमा में इंडस्ट्रियल टाउनशिप का निर्माण किया जाएगा। आज इसी मद्देनजर राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा कोडरमा पहुंची। मुख्य सचिव ने इंडस्ट्रियल टाउनशिप के लिए जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य सचिव कोडरमा के उग्रवाद प्रभावित गझंडी के जरगा पंचायत पहुंची और वहां इंडस्ट्रियल टाउनशिप के लिए जमीन देखा।
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने बताया कि कोडरमा के इस इलाके में दो हजार एकड़ जमीन पर इंडस्ट्रियल टाउनशिप का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए आज जमीन का निरीक्षण करने पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि टाउनशिप के लिए सबसे पहले सरकारी जमीन चिन्हित की जा रही है ताकि किसी तरह के विस्थापन की समस्या उत्पन्न ना हो
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.