Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,04 Oct 2017 06:10:19 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो रांची : पश्चिमी सिंहभूम में डीलरों से एक वर्ष पहले ड्राफ्ट और ऑनलाइन पैसा जमा करा कर अनाज नहीं देने के मामले में मुख्यमंत्री के सचिव सुनील बर्णवाल ने एक सप्ताह के भीतर पैसा वापस करने का आदेश दिया है. साथ ही ऐसा नहीं होने पर खाद्य निगम के प्रबंधक और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निलंबित करने का निर्देश दिया. उन्होंने नोडल पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया है. वे मंगलवार को सूचना भवन में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में आयी शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान कुल नौ शिकायतों की समीक्षा की गयी.
चतरा में वन भूमि पर अतिक्रमण के मामले में श्री बर्णवाल ने दोषी अधिकारियों को चिह्नित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि वनाधिकारी क्षेत्र में घूमते नहीं हैं, इसलिए अतिक्रमण होता है. जनसंवाद में शिकायत आती है, तो वे सक्रिय होते हैं. इस संबंध में प्रधान वन संरक्षक को पत्र लिख कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया. वहीं पलामू के छतरपुर में गंगा भारत गैस एजेंसी द्वारा 200 उपभोक्ताओं को दो वर्ष से गैस सिलिंडर नहीं देने के मामले में खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के नोडल पदाधिकारी को 15 दिन के भीतर समस्या के समाधान का निर्देश दिया गया.
पलामू के हरिहरगंज में 30 बेड के अस्पताल निर्माण के लिए सिर्फ जमीन चिह्नित करने में आठ वर्ष बीता देने पर मुख्यमंत्री के सचिव ने नाराजगी जाहिर की. साथ ही उपायुक्त से समीक्षा करा कर रिपोर्ट तलब की गयी. साहेबगंज के बरहेट में अवैध शराब विक्रेता को पकड़ने के बाद छोड़ देने और फिर से उसके द्वारा अवैध शराब की बिक्री शुरू करने के मामले में आबकारी निरीक्षक पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. रांची में व्यवसायी और बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा कर लोन पास कराने के खेल की शिकायत पर गृह विभाग से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी गयी.
जनसंवाद में आयी शिकायतों के निबटारा करने में पूर्वी सिंहभूम जिला सबसे पीछे है. यह सिलसिला लगातार दो माह से चल रहा है. मुख्यमंत्री के सचिव ने उपायुक्त से इसकी समीक्षा करा कर खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा. पलामू व धनबाद जिले को प्रदर्शन सुधारने की चेतावनी दी.
धनबाद में खड़ी बाइक से कार के टकराने के बाद कार सवारों की बुरी तरह पिटाई कर एक को मार डालने के मामले में पुलिस के सुस्त रवैये पर श्री बर्णवाल ने अधिकारी को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि बेल का खेल बंद करायें. अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो भी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करें. इससे कहीं से भी बेल मिलना मुश्किल होगा. उन्हें एक सप्ताह के भीतर चार्जशीट दाखिल कर सूचित करने का निर्देश दिया
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.