Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,04 Oct 2017 05:10:32 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार सूबे के विभिन्न जिलों में हवाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. दुमका, देवघर, बोकारो, जमशेदपुर में जल्द से जल्द छोटी विमान सेवा शुरू होगी. इसके लिए हर संभव सहयोग किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर सीटों की अंडरटेकिंग भी लेगी. इसके लिए व्यापारिक संगठनों से भी मदद ली जायेगी.
विमान सेवा शुरू होने से राज्य के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. व्यापारियों का समय बचेगा, वहीं लोगों को रोजगार भी मिलेगा. व्यवसाय बढ़ेगा. अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा. श्री दास ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में केंद्रीय विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के साथ राज्य में विमान सेवाओं को बढ़ाने के संबंध में हुई बैठक में यह बातें कहीं.
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि राज्य में 1000 दिनों में विमान यात्रियों का संख्या पांच लाख से बढ़ कर 15 लाख तथा फ्लाइटों की संख्या आठ से बढ़ कर 24 प्रतिदिन हो गयी है. इससे पता चलता है कि राज्य में विमान यात्रियों की संख्या किस तेजी से बढ़ी है. दुमका के लिए प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं.सस्ती विमान सेवा मिलने से लोगों को सहूलियत होगी.
बैठक में बताया गया कि बोकारो और जमशेदपुर से जल्द विमान सेवा शुरू की जायेगी. इसके लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में है. दुमका के लिए भी छोटे विमान उड़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है. देवघर एयरपोर्ट के लिए नवंबर में शिलान्यास किया जायेगा. इसके निर्माण में लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इसके अलावा जमशेदपुर के निकट धालभूमगढ़ और पलामू के चिंयाकी में भी विमान सेवाओं के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
केंद्रीय विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने बताया कि रांची एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए अगले साल मध्य में शिलान्यास किया जायेगा. इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा. रांची से पारसनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा सकती है. बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु पारसनाथ जाते हैं. बैठक में नागर विमानन सचिव राजीव नयन चौबे, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, परिवहन सचिव केके खंडेलवाल, ऊर्जा सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, उद्योग सचिव सुनील कुमार बर्णवाल समेत कई अधिकारी उपस्थित थे
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.