Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,04 Oct 2017 03:10:31 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां एक समारोह में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स (एआर) के उन जवानों के स्कूली बच्चों को 11 छात्रवृत्ति चैक प्रदान किये, जिन्होंने देश सेवा में अपने प्राणों की आहूति दे दी। शेष 172 छात्रवृत्तियों की राशि प्रायोजक, सरोजिनी दामोदरन फाउंडेशन (एसडीएफ) द्वारा लाभान्वितों को सीधे डिजीटली हस्तांतरित कर दी गई।
एसडीएफ ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों के बच्चों के लिए वर्ष 2016 में छात्रवृत्ति का प्रावधान किया था। गृह मंत्रालय ने विभिन्न सीएपीएफ और एआर परिवारों के 295 बच्चों की पहचान की और एसडीएफ के साथ सलाह मशविरा करके प्रत्येक बच्चे को 6,000 रूपये छात्रवृत्ति देने का फैसला किया। इस वर्ष विभिन्न सीएपीएफ से 183 बच्चों की पहचान की गई और गृह मंत्रालय और एसडीएफ ने इन बच्चों को आगामी वर्षों में छात्रवृत्ति प्रदान करने का फैसला किया।
अपने संक्षिप्त संबोधन में केन्द्रीय गृहमंत्री ने सरोजिनी दामोदरन फाउंडेशन (एसडीएफ) के प्रबंधन ट्रस्टी श्री एस.डी शीबूलाल को यह उत्कृष्ट कार्य हाथ में लेने और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए बधाई दी। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एसडीएफ बुजुर्ग व्यक्तियों और समाज के कमजोर वर्गों के लोगों की देखभाल सहित अनेक लोकोपकारी कार्यों में लगा हुआ है।
समारोह में गृह मंत्रालय और सीएपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी, एसीएफ की संरक्षक श्रीमती कुमारी शीबूलाल और सीएपीएफ जवानों के परिवारों के सदस्य शामिल हुए
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.