top banner

Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


झारखंड सरकार के 1000 दिन पूरे- राजनाथ सिंह आज करेंगे समापन देंगे कई सौगात

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,22 Sep 2017 10:09:39 am |


समाचार नाऊ ब्यूरो - झारखंड सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर राज्य की रघुवर सरकार कल शुक्रवार को संताल परगना प्रमंडल के सभी छह जिलों समेत गिरीडीह जिले को करीब 3184.66 करोड़ रुपये (तीन हजार एक सौ चौरासी करोड़ 66 लाख रूपये) की योजनाओं की सौगात देगी। इस बाबत 22 अगस्त को उप राजधानी दुमका में प्रस्तावित समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जहां दर्जनों योजनाओं की आधारशिला रखेंगे, वहीं कई योजनाओं का उद्घाटन भी होगा।

 समापन समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत झारखंड के लगभग सभी मंत्री इसके गवाह बनेंगे। समारोह में लगभग 1304 करोड़ की लागत से संताल परगना के विभिन्न क्षेत्रों में 24 सड़क निर्माण योजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी तो वही जानकारी के मुताबिक तीन सौ किलोमीटर से भी अधिक नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण भी होगा। इसके अलावा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, स्वास्थ्य केंद्रों, कोल्ड स्टोरेज, केंद्रीय पुस्तकालय, 100 एवं 300 शय्या वाले अस्पताल भवनों के निर्माण, पेयजलापूर्ति योजना, सोलर वाटर पेयजलापूर्ति योजना, पुल-पुलियों के निर्माण से जुड़ी कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया जाना है। 

*गृहमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों में ख़ास:

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के कल दुमका दौरे को लेकर तमाम तैयारियां अंतिम चरणों में है। दुमका एयरपोर्ट पर विशाल एवं भव्य जर्मन हैंगर पंडाल बनाया जा रहा है। वही मुख्य पंडाल के अंदर एक 60 X 40 स्क्वायर फ़ीट का मंच बनाया जा रहा है जिसमे गृहमंत्री समेत तमाम अतिथि बैठेंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस भव्य और विशाल पंडाल में 50 हजार से भी अधिक लोगो की बैठने की व्यवस्था होगी। वही एयरपोर्ट के रनवे के किनारे मौजूद मैदान को समतल करने के साथ ही उसमे पत्थर के डस्ट गिराए गए है ताकि मैदान को कीचड़ से मुक्त किया जा सके। समारोह में शामिल होने वाले लोगो की सुविधा के लिए करीब 18 एलईडी टीवी भी लगाए जायेंगे। सुरक्षा के लिहाज से भी तैयारी पूरी तरह से मुक़्क़मल की गयी है। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि समापन समारोह के दौरान कुल 3100 करोड़ रुपये के आधारभूत परियोजनओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जायेगा। इस दौरोन दुमका जिले के लिए लगभग 1500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण होगा। इन योजनाओं के तहत बड़े पैमाने पर प्रधान मंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, ग्रमीण बस सेवा, फसल बीमा योजना, दुधारू मवेशी  का वितरण इत्यादि लाभुकों के बीच किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान जिले के 10 कस्तुरबा विद्यालयों के साथ साथ दुमका समाहरणालय का ISO सर्टिफिकेशन किया जायेगा



Related News


रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के

सरकार का यह लक्ष्य पहले पुनर्स्थापन फिर विस्थापन- रघुवर

बेटी के जन्म पर उसकी मां के खाता में

भाजपा कार्यसमिति की बैठक - चुनावी एजेंडे से लेकर संगठन

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) पर प्रतिबंध के लिए

डॉ प्रदीप कुमार का फ्लैट ईडी ने किया जब्त

सबसे बड़ा घोटाला राफेल डील : गुलाम नबी

सात जिलों में नक्सलियों के खिलाफ होगी सख्ती

कांग्रेस सरकार का इतिहास भ्रष्टाचार के उदाहरणों से भरा पड़ा

यूपीए सरकार ने बर्बाद कर दी शिक्षा व्यवस्था :रघुवर दास

एक करोड़ लाभुकों को वोट में तब्दील करने में

झारखंड राज्य को-ऑपरेटिव बैंक के 119.42 करोड़ रुपये डूब

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com