Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,07 Sep 2017 07:09:21 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना गरीब महिलाओं को धुआं और बीमारी से मुक्ति दिलायेगी. झारखंड सरकार केवल एलपीजी ही नहीं, गैस चूल्हा भी लाभुकों को दे रही है. इसके लिए सरकार ने 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. राज्य की आठ लाख महिलाओं को इसका लाभ मिला है.
मार्च 2018 तक 20 लाख महिलाओं तक उज्जवला योजना का लाभ सुनिश्चित कराना है. दास बुधवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में 20 सूत्री क्रियान्वयन कार्यक्रम समिति के जिला उपाध्यक्षों व प्रंखड अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 2022 तक नया भारत का निर्माण करना है. कोई ऐसा घर ना रहे जहां लकड़ी का चूल्हा जलता हो.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी स्वशासन परिषद का भी गठन किया जा रहा है. इसमें शहर के 18 से 35 वर्ष के युवा, जिनमें सेवा की भावना है वे इससे जुड़ेंगे. साथ ही शहरी जनता की सुविधाओं और नागरिक सुविधाओं को कारगार बनाने में अपना योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने का वक्त आ गया है. सरकार की दिशा और नीयत विकासवादी है. इसलिए रूढ़ीवादी सोच में बदलाव लाना होगा. मुख्यमंत्री ने बैठक में उपस्थित 20 सूत्री के पदाधिकारियों से ओडीएफ अभियान में भाग लेने की अपील की. कहा कि पूरे राज्य में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष आठ सितंबर को बैठक कर टीम बनायें
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.